Bhinmal news
राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड- सिल्वर मेडल - BHINMAL NEWS
Players-of-the-district-won-gold-and-silver-medals-in-the-National-Kudo-Competition. |
राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड- सिल्वर मेडल - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 नवम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS गुजरात में आयोजित कूड़ो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर शहर को गौरवान्वित किया है ।
कूडो की सभी तीनो प्रतियोगिता में कुल 23 पदक अपने नाम किए । जिला कूड़ो संघ द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता हर वर्ष खेल मंत्रालय द्वारा करवाई जाती है । जिसमें जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर वर्ष दमदार रहता है । जिला कूड़ो संघ अध्यक्ष किशोर प्रजापति ने बताया कि अक्षयकुमार कूड़ो इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी 4 स्वर्ण पदक व 3 कांस्य पदक हासिल कर हमें गौरवान्वित होने का मौका मिला था ।
राजस्थान राज्य कूडो संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि 14 वीं नेशनल कूड़ो प्रतियोगिता 2023 सूरत-गुजरात में आयोजित की गई । जिसमें प्रथम दिन अक्षितासिंह एवं विनीताकुमारी ने स्वर्ण पदक, राहुलकुमार एवं आर्या शर्मा ने रजत पदक जीता । दूसरे दिन हनुवंत, विधिराज एवं धनुश्री ने स्वर्ण पदक जीता । 14 वीं नेशनल टूर्नामेंट में कुल 7 में से 5 स्वर्ण पदक व 2 रजत पदक जीत कर परचम लहराया । सभी तीनो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों ने ट्रिपल गोल्ड मेडलिस्ट जीत कर इतिहास रचा । विधिराज एवं धनुश्री ने 3 गोल्ड मेडल जीते । दोहरे गोल्ड मेडलिस्ट में विनीता ने 2 गोल्ड 1 सिल्वर, हनुवंत ने 2 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज, अक्षिता ने भी 2 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज जीत कर परचम लहराया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें