Congress Candidate List: देर रात कांग्रेस की छठी सूची जारी
![]() |
Congress-s-sixth-list-released |
Congress Candidate List: देर रात कांग्रेस की छठी सूची जारी
जालोर ( 5 नवम्बर 2023 )राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी छठी सूची भी जारी कर दी है। पार्टी 23 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है, इसमें कुछ नए नाम नजर आ रहे हैं तो कुछ उम्मीद के मुताबिक उतारे गए हैं। पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस ने एक के बाद एक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने का काम किया है। पार्टी को पूरा भरोसा है कि इस बार राज्य अपना ट्रेंड बदलेगा और कांग्रेस फिर सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी।
कांग्रेस की छठी लिस्ट की बात करें तो पार्टी ने हवा महल से महेश जोशी का टिकट इस बार काट दिया है। इसकी जगह आर आर तिवारी को मौका दिया गया है। इसी तरह संगारिया से अभिमन्यू पूनिया, भद्र से अजीत बेनिवाल, दंता रामगढ़ से वीरेंद्र सिंह को मौका दिया है। इसी तरह चोमू से शिखा मील, अलवर अर्बन से अजय अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
इससे पहले भी कांग्रेस उम्मीदवारों की कई लिस्ट जारी कर चुकी है। जारी की गई पांच लिस्टों के जरिए पार्टी ने कुल 156 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। असल में पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 33, दूसरी में 44, तीसरी में 19, चौथी में 56 और पांचवीं में 5 नामों का ऐलान किया गया था।
राजस्थान के पिछले चुनाव में कांग्रेस के खाते में 99 सीटें गई थीं, वहीं बीजेपी 73 जीतने में कामयाब रही। अब उस चुनाव में कांग्रेस को क्योंकि रालोद का भी साथ मिल गया, ऐसे में उसकी सीटों का आंकड़ा 100 पहुंच गया और पार्टी बहुमत हासिल करने में कामयाब हो गई। लेकिन उस चुनाव के कई ऐसे समीकरण रहे जो कांग्रेस को जीत के बाद भी चिंताएं दे गए और बीजेपी को कुछ उम्मीदें मिलीं।
शनिवार देर रात कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी हो गई इस सूची में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी मंत्री माने जाने वाले महेश जोशी का टिकट काट दिया गया तो वही सचिन पायलट के करीबी अभिमन्यु पूनिया को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस में घोषित किया 23 उम्मीदवार
संगरिया -अभिमन्यु पूनिया
भादरा -अजीत बेनीवाल
डूंगरगढ़ -मंगल राम गोदारा
पिलानी -पीतराम काला
दातारामगढ़ -वीरेंद्र सिंह
शाहपुरा -मनीष यादव
चोमूं -शिखा मिल बराला
आमेर -प्रशांत शर्मा
जमवारामगढ़ -गोपाल लाल मीणा
हवा महल -आरआर तिवारी
विद्याधर नगर -सीताराम अग्रवाल
अलवर शहर -अजय अग्रवाल
भरतपुर आरएलडी के लिए छोड़ी
मालपुरा -घासीलाल चौधरी
मेड़ता -शिवरतन वाल्मीकि
फलोदी -प्रकाश चटनी
लोहावट -कृष्णा राम विश्नोई
शेरगढ़ -मीना कंवर
सूरसागर -साजिद खान
आहोर -सरोज चौधरी
चौरासी -ताराचंद भगोरा
भीलवाड़ा -ओम नारायणवाल
लाडपुरा -निजामुद्दीन गुड्डू
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें