JALORE NEWS मतदान के प्रति जागरूक किया गया
![]() |
made-aware-about-voting |
JALORE NEWS मतदान के प्रति जागरूक किया गया
जालौर ( 5 नवम्बर 2023 ) JALORE NEWS प्रदेश में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गाव - गाव, शहर - शहर मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एकलव्य फाउंडेशन जालौर की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को रेलवे स्टेशन जालौर पर ट्रेन के यात्रियों को मतदान के लिए जागरूक किया गया
एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पी बी सेन ने बताया कि एकलव्य फाउंडेशन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
रविवार को जालोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के यात्रियों व स्टेशन पर बैठे यात्रियो को मतदान के लिए जागरूक किया ।
इससे पूर्व फाउंडेशन द्वारा संचालित अपनी पाठशाला के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली थी ।
एकलव्य फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार शहजाद खान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने जागरूकता का परिचय देते हुए आधिकाधिक मतदान करें ।
इसी उद्देश को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
एक्लव्य फाउंडेशन जालोर के सचिव भरत जीनगर ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया।
रेलवे स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों में मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ,सेल्फी लेते हुए सहयोग किया ।
इस अवसर पर स्टेशन मास्टर दीपेश कुमार ,दुर्ग सिंह, प्रवीण कुमार, विमलेश बोराणा , अपनी पाठशाला संचालक भरत कुमार जीनगर, महेन्द्र माली, मनोहर कुमार, दीपेश , महेश कुमार, रोहित सोलंकी ,हिमांशु सोनी, महेश कुमार, सुरेश गर्ग आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें