सात दिन से लापता पुजारी का शव लोहे की टंकी में मिला - JALORE NEWS
![]() |
Dead-body-of-priest-missing-for-seven-days-Found-in-iron-tank |
सात दिन से लापता पुजारी का शव लोहे की टंकी में मिला - JALORE NEWS
जालोर ( 6 नवम्बर 2023 ) JALORE NEWS जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंसेरी गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में एक कुटिया में पुजारी का सड़ा गला शव मिला। पुजारी करीब सात दिन से लापता था। पुत्र तलाश करता मंदिर पहुंचा तो लोही की टंकी में शव मिला। मामले में मृतक गजाराम पुरोहित (गजा महाराज) (80) के पुत्र भवानी शंकर ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता पिछले 30 साल से गांव के निकट कुटिया बनाकर भक्ति कर रहे थे।
29 अक्टूबर को वह घी और खाद्य सामग्री देने गया। अन्य लोग व ग्रामीण भी जाया करते थे। बुधवार को उसके बड़े भाई करणाराम आए तब कमरे के ताला लगा था। उन्हें लगा कि गजाराम भ्रमण पर गए होंगे। तलाश के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली। पूरे घटनाक्रम के बीच 6 नवंबर को हम कुटिया आए तो वहां बदबू आ रही थी। कुटिया पर ताला लगा होने पर शक हुआ। तीनों भाइयों ने मिलकर ताला तोडकऱ दरवाजा खोला तो अंदर फर्श पर खून था और बदबू आ रही थी, लेकिन कोई अंदर नहीं था।
कुटिया के अंदर लोहे की टंकी (कोठी) थी। उसे खोला तो ऊपर बिस्तर था और उसके नीचे पिता गजाराम (गजा महाराज) का शव था। सूचना पर उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण, जसवंतपुरा थाना अधिकारी चंद्रवीरसिंह मौजूद रहे।
जांच कर रहे है
परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द करने के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
हिम्मत चारण, पुलिस उप अधीक्षक, भीनमाल
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें