वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व मतदाता जागरूकता का दिया संदेश , प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह ने भी किया मतदान - JALORE NEWS
![]() |
District-Election-Officer-reached-the-booth-located-in-Rajendra-Nagar-at-7-am-and-cast-his-vote. |
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुबह 7 बजे राजेंद्र नगर स्थित बूथ पहुंचकर किया मतदान - District Election Officer reached the booth located in Rajendra Nagar at 7 am and cast his vote.
जालोर ( 25 नवम्बर 2023 ) JALORE NEWS जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने राजेन्द्र नगर स्थित बूथ पर मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया।
मतदान के पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसी प्रकार प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह ने वोट देकर लोकतंत्र में मत की महत्वता का संदेश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का किया अवलोकन
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बिशनगढ़ व कोलर स्थित मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं को देखकर सराहना की।
जिले के मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से रही पैनी नजर
विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर जालोर एवं सांचौर जिले के मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से पैनी नजर रखते हुए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी व टीम द्वारा अभय कमाण्ड पर बनाये गये कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग के माध्यम से बूथों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें