गृह प्रवेश के अवसर पर वास्तु पूजन एवं सांझी का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Vastu-puja-and-Sanjhi-organized-on-the-occasion-of-house-warming |
गृह प्रवेश के अवसर पर वास्तु पूजन एवं सांझी का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 नवम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय माघ काॅलानी में दिनेशकुमार ओटमल बाफना परिवार के गृह प्रवेश के अवसर पर वास्तु पूजन एवं मंगल गीत सांझी का किया आयोजन किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर दिनेशकुमार बाफना परिवार के घर पर गृह प्रवेश के अवसर पर वास्तु पूजन एवं मंगलमय सांझी का किया आयोजन किया । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लेकर प्रभु एवं गुरु भक्ति के गीतों से माहौल को भक्ति मय बना दिया ।
कार्यक्रम के दौरान रमेशकुमार बाफना, राजेशकुमार बाफना, दिनेशकुमार बाफना, अशोककुमार बाफना, विक्रमकुमार बाफना, तुषार, हर्ष, श्रेयांस, संयम, यश, विहान, कुशाल, मांगीबाई, उषादेवी, संतोषदेवी, मीनादेवी, संजूदेवी, पूनमदेवी, स्वीटी, पूजा, साक्षी, राजकंवर भंडारी, संगीता बाफना, स्वेता, लता, संतोष, आरजू, प्राची, सलोनी, खुशी सहित जैन समाज के कई बंधुओं एवं मातृ शक्ति ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें