देश को 90 आईएएस चलाते है, उनमें ओबीसी के केवल तीन, कांग्रेस सरकार बनते ही होगी जाति जनगणना - JALORE NEWS
![]() |
El-país-está-gobernado-por-90-IAS-entre-ellos-sólo-tres-son-OBC-el-censo-de-castas-se-realizará-tan-pronto-como-se-forme-el-gobierno-del-Congreso. |
देश को 90 आईएएस चलाते है, उनमें ओबीसी के केवल तीन, कांग्रेस सरकार बनते ही होगी जाति जनगणना - JALORE NEWS
जालोर ( 21 नवम्बर 2023 ) JALORE NEWS कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जालोर जिले के आकोली में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो जेबकतरे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान भटकाते है और अडानी जेब से पैसा निकालते है। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा खुद को ओबीसी बताकर भ्रमित कर रहे थे, मैंने जब ओबीसी के हितों की बात करनी शुरू की तो मोदी कहने लगे देश में केवल एक ही जाति है और वो है गरीबी।
गांधी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले राजस्थान में जाति जनगणना की जाएगी और फिर दिल्ली में। गांधी ने कहा कि इसी से ही तय कर पाएंगे कि पिछड़ो के लिए कितना, दलितों व आदिवासियों के लिए कितना पैसा खर्च करना है। क्योंकि मोदी की सरकार को 90 आईएएस चलाते है, लेकिन उसमें से केवल 3 अधिकारी ही ओबीसी से है। अंदाजा लगा सकते है कि पिछड़ों का कितना ख्याल रखा जा रहा है। गांधी ने राजस्थान की योजनाओं की तारीफ करते हुए सात गारंटी भी बताई।
बच्चे अच्छे खेल रहे थे, पनौती वहां चली गई
राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्वकप की बात करते हुए कहा कि खिलाड़ी अच्छे खेल रहे थे, लेकिन पनौती ने वहां जाकर हरा दिया, उन्होंने इस बारे में मोदी पर भी निशाना साधा।
मीडिया पर भी साधा निशाना
गांधी ने सभा के दौरान मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीवी पर केवल मोदी या बिजनेसमैन के चेहरे ही दिखते है, मीडिया कभी गरीब या किसान को शिकायत करते हुए नहीं दिखाती। जनसभा में राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, सहप्रभारी वीरेन्द्रसिंह राठौड़, सुशील शर्मा, सुखराम विश्नोई भी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें