Jalore News
दोपहर में योग करने वाले साधु जी भगवतों के कपड़े रंगने का कार्यक्रम हुआ। चातुर्मास आयोजक चातुर्मास लाभार्थी भंडारी परिवार की ओर से गांव सांझी का आयोजन हुआ। केसर छांटने का कार्यक्रम के दौरान योग करने वाले साधु साध्वी जी के सांसारिक परिवार की ओर से उनके कपड़े रंगे। धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री हार्दिक रत्न सुरीश्वर जी ने कहा कि हमें किसी भी धार्मिक आयोजन और क्रिया की अनुमोदना करनी चाहिए।योग अनुज्ञा आज:
आगम का अध्ययन जैन धर्म का सार: हार्दिक रत्न सुरीश्वर - JALORE NEWS
Estudio-de-la-esencia-Agama-del-jainismo-gema-sincera-Surishwar |
आगम का अध्ययन जैन धर्म का सार: हार्दिक रत्न सुरीश्वर - JALORE NEWS
जालौर ( 21 नवम्बर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर दीप जैन तीर्थ में जैन रत्न से सम्मानित चम्पालाल भण्डारी द्वारा आयोजित चातुर्मास के तहत मंगलवार को तीन दिवसीय योग अनुज्ञा महोत्सव शुरू हुआ।
चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचन्द भंडारी के मुताबिक महोत्सव के प्रथम दिवस प्रातः काल में पैंतालीस आगमों की पूजा आयोजित की गई।
दोपहर में योग करने वाले साधु जी भगवतों के कपड़े रंगने का कार्यक्रम हुआ। चातुर्मास आयोजक चातुर्मास लाभार्थी भंडारी परिवार की ओर से गांव सांझी का आयोजन हुआ। केसर छांटने का कार्यक्रम के दौरान योग करने वाले साधु साध्वी जी के सांसारिक परिवार की ओर से उनके कपड़े रंगे। धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री हार्दिक रत्न सुरीश्वर जी ने कहा कि हमें किसी भी धार्मिक आयोजन और क्रिया की अनुमोदना करनी चाहिए।
योग अनुज्ञा आज:
नंदिश्वर द्वीप स्थित कल्याण भवन में आज बुधवार को बड़े योग करने वाले साधु - साध्वी जी भगवंतों की अनुमोदनार्थ प्रातः नौ बजे योग अनुज्ञा महोत्सव आयोजित होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें