जोगेश्वर गर्ग का अहमदाबाद में जालौर विधानसभा के प्रवासियों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया - JALORE NEWS
![]() |
Jogeshwar-Garg-was६given-a-grand-welcome-by-the-migrants-of-Jalore-Assembly-in-Ahmedabad |
जोगेश्वर गर्ग का अहमदाबाद में जालौर विधानसभा के प्रवासियों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया - JALORE NEWS
जालोर ( 4 नवम्बर 2023 ) जालौर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग के अहमदाबाद, गुजरात दौरे के दौरान विधानसभा प्रवासी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
मीडिया प्रभारी व नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि अहमदाबाद दौरे के दौरान भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग ने सभी प्रवासी कार्यकर्ता बंधुओ से अपील की कि वह सभी प्रदेश के सबसे बड़े महापर्व मतदान दिवस पर अपने-अपने गांव में पहुंचकर अधिकारी मतदान करें। आपका एक वोट राज्य के विकास के लिए होना चाहिए। हम सब मिलकर मतदान दिवस पर अपने प्रवासी भाइयों के साथ जालौर विधानसभा के अपने-अपने गांव में पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करवाएंगे।
स्वागत सम्मान के लिए गर्ग ने सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान जालौर विधानसभा चुनाव संयोजक दीप सिंह धनाणी,वरिष्ठ भाजपा नेता वरदसिंह पोथेड़ी,मादाराम चौधरी,अशोक टाइगर,बलवंत सिंह तुरा,पशुपालन प्रकोष्ठ के रघुनाथ देवासी,राजपुरोहित समाज के युवा नेता रणजीत राजपुरोहित,बाबूलाल आलासन, राणसिंह राजपुरोहित,कैलाश राजपुरोहित,चेतन राजपुरोहित रेवतड़ा,जबरसिंह मोदरान,गिरदारी राजपुरोहित,शैतान सिंह वालेरा,पदमसिंह राजपूत चुरा,ओबाराम माली तिलोड़ा, सांवलाराम देवासी,भरत कुमार खरल,छैलसिंह नून सहित कहि प्रवासी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें