हम ज्ञान का सम्मान करना सीखें: मुनि आनंद मंगल - JALORE NEWS
We-must-learn-to-respect-knowledge-Muni-Anand-Mangal |
हम ज्ञान का सम्मान करना सीखें: मुनि आनंद मंगल - JALORE NEWS
जालोर ( 4 नवम्बर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ में चंपालाल भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास में शनिवार को आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री आनंद मंगल विजय जी ने कहा कि ज्ञान की उपासना और सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य बनता है
चातुर्मास के मीडिया संयोजक भी हीराचंद भंडारी के मुताबिक मुनिराज ने कहा कि जीवन में हम जितना दान देते हैं हमारे पुण्य में उतनी ही वृद्धि होती है। इसलिए हमें दान करते रहना चाहिए। दान करना हमारा धर्म है। समय ,कल और भाव
के अनुसार किया गया दान अनंत गुना फल प्रदान करता है। ज्ञानी की सेवा करते-करते जीवन में पुण्य का उदय हो जाता है। ज्ञान की कभी भी असातना नहीं करनी चाहिए। हमें ज्ञान और ज्ञानी का बहुमान करना चाहिए। ज्ञान का सम्मान हमारे मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है। हमें धर्म का उचित ज्ञान रखना चाहिए। हर ज्ञान को लेने के पीछे हमारा ध्येय स्पष्ट होना चाहिए जो व्यक्ति ज्ञान का बहुमान करता है। उसका जगत में सर्वत्र मान सम्मान और बहुमान होता है। धर्म का उचित ज्ञान ही हमें जगत में अनेक प्रकार की समस्याओं से बचाता है l
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री आनंद मंगल ने कहा कि जैन धर्म भाव आधारित धर्म है। उदारता जैन धर्म का प्राण तत्व है। चौबीसों तीर्थंकर पहले उदारता पूर्वक दान देते हैं। और फिर मुंह में पानी लेते हैं। उदारता का हमारे जीवन में प्रवेश ही हमें सच्चा जैन श्रावक बनता है। इसलिए हमें अपने जीवन में उदारवादी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें