शहर में रोड़ लाइट एवं सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु भेजा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
Memorandum-sent-to-improve-road-lights-and-cleanliness-system-in-the-city |
शहर में रोड़ लाइट एवं सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु भेजा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 नवम्बर 2023 ) BHINMAL news ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने पालिका अधिशाषी अधिकारी को रजिस्टर्ड डाक से एक ज्ञापन भेज कर शहर में रोड़ लाइट एवं सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है ।
मेहता ने ज्ञापन के जरिए अनुरोध किया है कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं लग रहा है । उन्होंने बताया कि पूर्व में 29 सितम्बर को पत्र क्रमांक 1664 इसी प्रकार 25 अक्टूबर को पत्र क्रमांक 1853 से पालिका कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था । इतना ही नहीं दो दिन के बाद 27 अक्टूबर को पुनः स्मरण पत्र क्रमांक 1861 के जरिए सौंपा गया । इसके बाद रजिस्टर्ड डाक से 03 नवम्बर को ज्ञापन भेजा गया । इस प्रकार अभी तक रोड़ लाइट एवं सफाई व्यवस्था में सुधार नाम मात्र भी देखने को नहीं मिल रहा है । उन्होंने अन्तिम हथियार के रूप में मामला न्यायालय में ले जाने की चेतावनी भी दे दी है ।
मेहता ने बताया कि अगर रोड़ लाइट 24 घंटे में ठीक नहीं की जाती है तो ठेकेदार से 50 रूपये प्रति दिन पेनल्टी भी वसुल करने का प्रावधान है । फिर भी परवाह नहीं करते हुए पालिका के अधिकारी एवं ठेकेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें