भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची गुर्जर एक दिवसीय जालौर जिले के प्रवास पर JALORE NEWS
![]() |
Youth-voters-will-participate-in-various-programs-of-the-organization-A-conference-will-be-organized. |
संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा युवा मतदाता सम्मेलन का होगा आयोजन - Youth voters will participate in various programs of the organization. A conference will be organized.
जालोर ( 6 नवम्बर 2023 ) JALORE NEWS भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची गुर्जर एक दिवसीय जालौर जिले के प्रवास पर रहेंगे जिसमें संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर युवा कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशित करेंगे।।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जालौर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि युवा मोर्चा राजस्थान के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची एकदिवसीय जालौर के प्रवास पर रहेंगे जिसमें केशवाना के सवेरा रिसोर्ट में आयोजित युवा उदघोष कार्यक्रम तथा विधानसभा स्तरीय युवा नव मतदाता कार्यक्रम में उपस्थित होकर नव मतदाताओं को संबोधित करेंगे।।
इन कार्यक्रमों में जालौर एवं आहोर विधानसभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे तथा साथ ही जिले के सभी युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आमंत्रित हैं।
युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति बैठक का आयोजन :- युवा उदघोष कार्यक्रम के पश्चात युवा मोर्चा जालौर की जिला कार्य समिति का बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित जिले के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।।।
कार्यकर्ता करेंगे स्वागत एवं अभिनंदन :- प्रथम बार जालौर प्रवास पर अंकित चेची गुर्जर का सियाणा बस स्टैंड पर स्वागत, साथ ही बागरा जालौर नगर एवं सांफड़ा में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें