JALORE NEWS पांच दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Message-of-public-service-work-and-voting-by-children |
बालकों द्वारा जन सेवा के कार्य और मतदान का संदेश - Message of public service work and voting by children
भवरानी ( 8 नवंबर 2023 ) JALORE NEWS भवरानी कस्बे में विद्यालय के बालकों द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, सरोवर के घाट तथा मंदिरों की स्वच्छता के लिए दीपावली से पूर्व अभियान के तौर पर सफाई करते हुए शिविर में स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही ग्राम वासियों तथा अभिभावकों को 25 नवंबर को लोकतंत्र महापर्व के रूप में भाग लेने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
कृष्ण शिक्षण संस्थान भवरानी द्वारा संचालित विद्यालय के विद्यार्थियों ने समाज उपयोगी उत्पादन कार्य एवं समाज सेवा शिविर के दौरान प्रभारी बृजेशकुमार के नेतृत्व में मार्गदर्शन के रूप में भरतसिंह जितेंद्रकुमार सुमित्रा डिंपल गुड़िया सुरेशकुमार बाबूलाल मानवेंद्र निरंजन खुशबू सहित आचार्य ने बालकों को समाज के लिए उपयोगी कार्य करते हुए समाज सेवा के गुर सिखाएं। शिविर के दौरान प्रार्थना सभा, व्यायाम, खेलकूद प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और विभिन्न वस्तुओं का संकलन कार्य किया गया। शिविर में दलनायक के रूप में खीमाराम खुशबू महावीर भावना महेंद्रसिंह गुड़िया धर्मेंद्र दिव्या तूफानसिंह विक्रम सोनी यशपाल व मनीष चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई।
बैंकिंग की बारीकियां समझी
शिविर के बौद्धिक सत्र में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक भवरानी के शाखा प्रबंधक आसकरण राजपुरोहित द्वारा बालकों को संबोधित करते हुए बैंक के साथ लेनदेन, जमा, वापसी, सावधि जमा, संचय जमा, बचत खाता, ऋण खाता आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। बालकों में संचय की प्रवृत्ति का विकास करने के लिए समझ से कार्य करने की बारीक जानकारियां प्रदान की गई। बालकों ने शाखा प्रबंधक से बैंकिंग कार्य के संबंध में विभिन्न प्रश्न पूछे इस पर जिज्ञासा को राजपुरोहित ने अपने उत्तरों से संतुष्ट किया।
सेवाभाव देख ग्रामीण हुए अभीभूत
कृष्ण शिक्षण संस्थान के बालकों के सेवाभाव को देखकर ग्रामीणों ने बालकों को प्रोत्साहन प्रदान किया तथा सभी को प्रेरणा लेकर सार्वजनिक स्थान व तालाब के घाट की सफाई का संदेश दिया। ग्रामीणों और अभिभावकों ने बालकों के पवित्र कार्य और समझ की प्रशंसा की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
कृष्णा शिक्षण संस्थान (भवरानी ) संस्थापक श्री गणपतसिंघजी मंडलावत साहब का बहुत बहुत आभार सा 🍎
जवाब देंहटाएं