स्वास्थ्य के रंग विद्यार्थियों के संग प्रतियोगिता में दिया पुरस्कार - BHINMAL NEWS
Prize-given-in-competition-with-students-on-the-colors-of-health |
स्वास्थ्य के रंग विद्यार्थियों के संग प्रतियोगिता में दिया पुरस्कार - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 नवम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS नाहर अस्पताल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य के रंग विद्यार्थियों के संग नामक चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष में सुखराज बाबूलाल नाहर चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुखराज नाहर के सुपुत्र अजय नाहर एवं उनकी पत्नी पूजा नाहर द्वारा नाहर अस्पताल में शहर एवं उसके आस-पास के गांवों में अध्यनरत छात्र-छात्राओ के लिए स्वास्थ्य जागरुकता से सम्बन्धित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सभी छात्र-छात्राओ में स्वास्थ्य जागरुकता के प्रति बढ़ावा देने की एक अनूठी पहल प्रारंभ की है। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को चित्रों के माध्यम प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में कुल 50 विद्यालयों का चयन किया गया । जिसमे 4000 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया । जिनके परिणाम की घोषणा 14 नवंबर बाल दिवस पर की गई थी ।
श्रेणी प्रथम में प्रथम स्थान पर भानुकुमारी रा. उ. मा. बालिका विद्यालय भीनमाल, द्वितीय स्थान पर दशरथकुमार रा. उ. मा. वि. मुड़तरा सिली, तृतीय स्थान पर काव्या तिवारी आदर्श उ. मा. बालिका विद्यालय, विजेता माफी कँवर रा. उ. मा. विद्यालय खानपुर रही । श्रेणी द्वितीय में प्रथम स्थान पर रितिकाकुमारी रा. उ. मा. वि. कोटकास्ता, द्वितीय स्थान पर पूजाकुमारी रा. उ. मा. वि. भागल सेफ्टा, तृतीय स्थान पर प्रियंकाकुमारी रा.उ.मा.वि. भागल भीम, उप विजेता अन्नमया शुक्ला अनुभव मोर्डन विज़न विद्यालय रही । श्रेणी तृतीय में प्रथम स्थान पर लताकुमारी रा. उ. मा. वि. कारलू, द्वितीय स्थान पर रितिकाकुमारी रा. उ. मा. वि. साविधर, तृतीय स्थान सुनील जांगिड दिव्य ज्योति पब्लिक भीनमाल, उप विजेता पूनम वैष्णव महात्मा गाँधी उ. मा. विद्यालय भीनमाल रही ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि नाहर अस्पताल के इस कार्यक्रम में मुंबई निवासी मोहनलाल जेठालाल चौपड़ा द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क चित्रकला किट्स, मैडल, मोमेंटो एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय, विजेता एवं उप विजेता स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।
पुरस्कार वितरण समारोह के विशेष अतिथि गजेन्द्र देवासी मुख्य शिक्षा अधिकारी रानीवाड़ा, नाहर अस्पताल से डॉ दीपक राघव, डॉ संदीप गायकवाड, डॉ शिखासिंह, डॉ रेखा गरासिया, डॉ अंकित व्यास, डॉ चंद्रेश सुथार, डॉ अक्षय राजपुरोहित, डॉ मुकेश प्रजापत, डॉ हेमंत जैन, मदन शर्मा के द्वारा विजेताओ को ट्राफी, मैडल, किट, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर समानित किया गया ।
इस मौके पर शहर एवं आसपास के गाँवों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र- छात्राए, नाहर अस्पताल के कर्मचारी सहित नगर के कई गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें