जालोर में बारिश बनी गर्ल स्टूडेंट की जानी दुश्मन, बिजली गिरने से 3 भैसों की भी मौत - JALORE NEWS
![]() |
jalor-mein-baarish-banee-garl-stoodent-kee-jaanee-dushman-bijalee-girane-se-3-bhaison-kee-bhee-maut |
जालोर में बारिश बनी गर्ल स्टूडेंट की जानी दुश्मन, बिजली गिरने से 3 भैसों की भी मौत - JALORE NEWS
जालौर ( 26 नवम्बर 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान में मौसम में आए अचानक बदलाव के साथ ही दुर्घटनाओं की खबरें भी आने लगी है। जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के डाबली गांव में भी रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका समेत तीन भैंसों की मौत हो गई। गांव के सरपंच हनुमानराम चौधरी ने बताया कि डाबली गांव में एक खेत में रेवीकुमारी पुत्री लिखमाराम जाट (भांभू) सरसों की खरपतवार कर रही थी, उसके पास तीन भैंस भी बंधी हुई थी, बारिश का मौसम बना हुआ था।सुबह करीब 9 बजे आकाशीय बिजली भैसों पर गिर गई। भैसों पर गिरने के दौरान आकाशीय बिजली ने रेवीकुमारी को भी चपेट में ले लिया, जिससे बालिका समेत तीनों भैंसों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीण व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। आवश्यक कार्यवाही शुरू की।
मौसम विभाग के अनुसार
शहर सहित जिलेभर में रविवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही हैं। जिससे दिन भर सूर्य देव के दर्शन नही हुए। दोपहर में करीब 1 घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई हैं। साथ ही दिन भर ठंडी हवा चली। जिससे सर्दी बढ़ गई और लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार जिले में 28 नवम्बर तक बारिश का मौसम बना रहेगा। जिसे कई हल्की तो तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई हैं।
मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने तथा पूर्वी हवाओं में एक ट्रफ बनने से जिले के कई क्षेत्र में तेज तो कई मध्यम बारिश हुई हैं। 27 और 28 नवम्बर तक जालोर, सांचौर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर सहित कई जगह मध्यम से तेज बारिश, कहीं-कहीं ओलावृष्टि और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चलने की संभावना हैं। जिसे सर्दी का असर तेज होगा।
कई जगह बिजली गिरने से हुए हादसे
जालोर जिले के सायला में बिजली गिरने से 17 साल की बालिका सहित 3 भैसों की मौत हो गई। वहीं, चितलवाना में भी बिजली गिरने से 2 पशुओं की मौत हुई हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से रेवी कुमारी की मौत
सुबह करीब 9 बजे आकाशीय बिजली भैसों पर गिर गई। भैसों पर गिरने के दौरान आकाशीय बिजली ने रेवीकुमारी को भी चपेट में ले लिया, जिससे बालिका समेत तीनों भैंसों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीण व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। आवश्यक कार्यवाही शुरू की। सिणधरी की सरकारी कॉलेज की विद्यार्थी थी रेवी कुमारी रेवी कुमारी कॉलेज में अध्ययनरत थी, वह सिणधरी (बाड़मेर) की सरकारी कॉलेज में प्रथम वर्ष की विद्यार्थी थी। पढ़ाई के साथ साथ अवकाश के दौरान परिवार को खेती में भी सहयोग करती थी। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह खेत में खरपतवार कर रही थी, इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने उसकी जान ले ली।
कई गांवों में हुई बारिश
मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। सिराणा, चोचवा समेत आसपास के गांवों में बारिश भी हुई है। किसानों के खेतों में जीरा, सरसों, रायड़ा समेत फसलों की बुवाई की हुई है। कुछ फसलों को फायदा हुआ है तो कुछ को नुकसान की भी आशंका बनी हुई है। लोग खेतों में काम में जुटे हुए है, लेकिन इस प्रकार से आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से किसानों में भी ख़ौफ़ का माहौल बन गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें