जरूरतमंद लोगों को 185 राशन खाद्य सामग्री बांटी -BHINMAL NEWS
Se-distribuyen-185-raciones-de-alimentos-a-personas-necesitadas |
जरूरतमंद लोगों को 185 राशन खाद्य सामग्री बांटी -BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जोधपुर ( 11 नवम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS मानव सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद लोगों को दीपावली के अवसर पर राशन सामग्री के कीट बांंटे गये ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 12 साल से मानव सेवा, जीवदया सहित कई सेवा कार्य किये जा रहे हैं । दीपावली के त्यौहार पर जरूरतमंद परिवार को 185 राशन खाद्य सामग्री कीट दिए गए । जीवदया में गौ माता की सेवा में तथा आवारा गौ माता व नंदी बैलो को गुड दिया गया । मानव सेवा के कार्य को देखते हुए डाॅ पी.एम. मेहता ने एक विल-चेयर भेट की । इस क्रम में दीपचन्द सांखला ने एक ऑक्सीजन मशीन, दो सक्शन मशीन, मल्टी पेरा मानीटर भेट किया । सभी सुविधा आम जन के लिए निशुल्क 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध है । मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर ने सभी दानदाताओं का बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें