सांचोर विधासभा से भाजपा प्रत्याशी देवजी भाई पटेल भरेंगे नामांकन पत्र - SANCHORE NEWS
Union-Jal-Shakti-Minister-Gajendra-Singh-Shekhawat-will-be-with-him |
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत रहेंगे साथ - Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat will be with him
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 नवम्बर 2023 ) सांचोर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवजी भाई पटेल सोमवार को सांचोर विधानसभा के रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे अपना नामांकन पत्र।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि सोमवार 6 नवम्बर को सांचोर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवजी भाई पटेल कार्यकताओं की टोली और गाजे बाजे के साथ कचहरी स्थित जिला चुनाव कार्यालय में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे। राव ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल के नामांकन पत्र पेश करने से पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत बाबा रूगनाथपूरी डेयरी के पास भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे । जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया कि नामांकन से पहले बाबा रूगनाथ पूरी डेयरी में आम सभा को संबोधित कर सभी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा ।
इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, गौंडा (दिल्ली) विधायक अजय महावार, जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, आनी (हिमाचल प्रदेश ) विधायक लोकेंद्रसिंह, डीसा गुजरात विधायक प्रवीण भाई माली, रविंद्रसिंह बालावत, प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेशकुमार राणा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, समस्त मोर्चा के पदाधिकारी, पार्षद, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें