बेंगलुरु की नगरी में गर्ग व राजपुरोहित का हुआ भव्य स्वागत - JALORE NEWS
Garg-and-Rajpurohit-received-grand-welcome-in-Bengaluru-city. |
बेंगलुरु की नगरी में गर्ग व राजपुरोहित का हुआ भव्य स्वागत - JALORE NEWS
जालोर ( 5 नवम्बर 2023 ) फूलों की नगरी बैंगलोर के खेतेश्वर भवन में सर्व समाज की तरफ से जालौर से भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग एवम् आहोर से प्रत्याशी छगन सिंह राजुरोहित का भव्य स्वागत हुआ।
मीडिया प्रभारी व नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया की बैंगलोर के खेतेश्वर भवन में सर्व समाज की तरफ से जालौर से भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग एवम आहोर से प्रत्याशी छगन सिंह राजुरोहित का प्रवासियों मतदाताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार के लिए गर्ग व राजपुरोहित ने सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
गर्ग ने सभी प्रवासी मतदाताओं से मतदान के लिए जालौर आने की बात कही व सभी को आमंत्रित किया।
राजपुरोहित ने भी कहा कि आप सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हु की आप अपने परिवार के साथ पधारे व सबसे बड़े पर्व में अपनी सहभागिता निभाये।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक दीप सिंह धनाणी, वरदसिंह पांथेडी, रगाराम देवासी, मादाराम चौधरी एवम् रणजीत राजपुरोहित का भी स्वागत किया गया। सर्व समाज की तरफ से सभी समाज के प्रमुख एवम् भारी संख्या में प्रवासी बंधु मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें