यज्ञ कर दिया हिन्दू समाज को एकता व समानता का संदेश - BHINMAL NEWS
Yagya-was-performed-and-the-message-of-unity-and-equality-was-given-to-the-Hindu-society. |
यज्ञ कर दिया हिन्दू समाज को एकता व समानता का संदेश - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 नवम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा हिन्दू समाज को एकता एवं समानता का संदेश देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया ।
समरस, समरूप, एकरूप व व्यसन मुक्त संगठित हिन्दु समाज की स्थापना हेतु प्रयासरत सनातन संस्कृति जागरण संघ ने यज्ञ अभियान की अगली कडी में भूराराम मेघवाल पुत्र पीराराम मेघवाल के घर पर 60 वें यज्ञ का आयोजन किया ।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य नटवर जीनगर ने बताया कि यज्ञ में स्व. भूराराम के ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण मेघवाल मुख्य यजमान बने । उनके अलावा कुंड पर अन्य बंधुजनों ने बैठ कर यज्ञ में भाग लिया। इनके अलावा दर्जनों बंधु, मातृशक्ति व बच्चों ने भी यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ से निकली सुगंधी ने हमें अपने सत्कर्मों की महक त्याग के भाव से पूरे हिंदू समाज में बिखेरने की प्रेरणा दी।
यज्ञ के उपरांत हिन्दु समाज को संगठित, सशक्त व एक करने हेतु वालाराम मौर्य ने अपने विचार व सुझाव रखे। हिंदू समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग के बंधुओं हेतु हर संभव प्रयास कर उन्हे मुख्य धारा में लाने हेतु सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा सबको साथ लेकर सतत प्रयास किए जाएंगे।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर सनातन संस्कृति जागरण संघ के बहुत से सदस्य व अन्य श्रोता जन उपस्थित थे । जिनमें वालाराम मौर्य, गुलाबाराम जीनगर, पीराराम मेघवाल, तारचन्द फुलवारियां, नटवर जीनगर, दिलीप चौहान, दालाराम काबावत, नारायणलाल मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल, कैलाश मेघवाल, कृष्ण मेघवाल, दिव्यांशु जीनगर सहित कई लोगों ने भाग लिया । यज्ञ का सम्पादन राव विक्रमसिंह आर्य ने वैदिक रीति से करवाया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें