अपनी पाठशाला के बच्चो को ऊनी स्वेटर वितरित किया - JALORE NEWS
Distributed-woolen-sweaters-to-the-children-of-my-school. |
अपनी पाठशाला के बच्चो को ऊनी स्वेटर वितरित किया - JALORE NEWS
जालौर ( 19 दिसंबर 2023 ) JALORE NEWS जालोर में धवला रोड स्थित एकलव्य फाउंडेशन द्वारा संचालित अपनी पाठशाला में शिक्षा प्राप्त कर रहे भिक्षा मांगने वाले, कचरा चुगने वाले गरीब, घुमंतू , अनाथ बच्चों को राज सुन्देशा कनकवेल परिवार जालोर की ओर से ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया।
अपनी पाठशाला के बच्चो को ऊनी स्वेटर का वितरण जालोर चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ.जोयब एव अपनी पाठशाला के वरिष्ठ सलाहकार सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान की उपस्थिति में किया गया ।
अपनी पाठशाला के संचालक भरत कुमार जीनगर ने बताया कि अपनी पाठशाला में घूमन्तु, अनाथ, गरीब , झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले कचरा चूगने वाले शिक्षा से वंचित 60 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । अपनी पाठशाला को जालौर शहर के विभिन्न भामाशाह द्वारा सहयोग से संचालित किया जा रहा है। सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव को देखते हुए मुकेश कुमार सुन्देशा कनकवेल परिवार जालौर की ओर से अपनी पाठशाला के 60 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए सर्दी के मौसम में बच्चे ऊनी स्वेटर पाकर खुश नजर आए
इस अवसर पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने कहा अपनी पाठशाला में संचालक भरत कुमार जीनगर द्वारा बेहतरीन तरीके से बच्चो को शिक्षा दी जा रही है, ताकि यह गरीब बच्चे पढ़ लिखकर देश का भविष्य बन सके अपनी पाठशाला में जालौर के भामाशाह द्वारा निरंतर सहयोग दिया जा रहा है।
कार्यक्रम से पूर्व संचालक भरत कुमार जीनगर ने विद्यालय के बारे में जानकारी दी तथा बच्चो ने अपनी प्रतिभा दिखाई वही अपनी पाठशाला में बढ़ती बच्चों की संख्या को देखते हुए पास में एक और छपरा बनाने के लिए जालौर शहर से शाकिर खान पुत्र छोटू खांजी सिलावट की ओर से घोषणा की गई अंत में अपनी पाठशाला परिवार की ओर से कनकवेल परिवार एवम साकिर भाई का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. जोयब, शहजाद खान, राकेश टाक, भरत कुमार जीनगर, नवीन कुमार मोजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें