राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय में हुआ श्रमदान - RANIWADA NEWS
![]() |
Labor-donation-took-place-in-the-college-on-the-second-day-of-the-seven-day-special-camp-of-the-National-Service-Scheme. |
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय में हुआ श्रमदान - RANIWADA NEWS
रानीवाड़ा ( 19 दिसंबर 2023 ) RANIWADA NEWS ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा, चितलवाना में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा दूसरे दिन महाविद्यालय मे कार्यक्रम अधिकारी सुरेश चौहान एवं सहायक प्रभारी भवानी वैष्णव द्वारा स्वयंसेवकों के विभिन्न दल बनाकर महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करवाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डॉ.भागीरथ बिश्नोई व प्राचार्य डॉ. सुनीता ने श्रमदान करने वाले दलों का निरीक्षण कर उन्हें पारितोषिक प्रदान किया।
मध्यान्तर पश्चात नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शीर्षक - वर्तमान समाज में बढ़ती बेरोजगारी एवं पर्यावरण प्रदूषण रखा गया। प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। सिर साटे रूख रहे तो भी सस्तो जाण वृक्ष धरा का आभूषण है, दूर ये करता प्रदूषण है जैसे नारों के लेखन द्वारा बेरोजगारी व प्रदूषण नियंत्रण पर स्वयंसेवकों ने नारा लेखन के माध्यम से संदेश दिया। नारा लेखन में प्रथम स्थान - एवन, कैलाशी, द्वितीय स्थान - भीखा खान, राम निवास तथा तृतीय स्थान - वंशीलाल, सुमित्रा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक डॉ. भागीरथ बिश्नोई ने स्वयंसवेकों को आपसी सद्भाव व सहयोग से कार्य करने को प्रेरित किया। नारा लेखन प्रतियोगतिा में प्राचार्य डॉ. सुनीता व डॉ. गोपाल पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें