Bhinmal news
प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का निमंत्रण देकर दी आमन्त्रण पत्रिका - BHINMAL NEWS
Invitation-magazine-issued-inviting-people-to-attend-Pratistha-Mahotsav |
प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का निमंत्रण देकर दी आमन्त्रण पत्रिका - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती रेवतड़ा नगरी में 31 जनवरी को प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा । इस हेतु रेवतडा जैन संघ की ओर से सभी जैन संघों एवं प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आमंत्रण पत्रिका देकर मनुहार के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है ।
इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय कीर्ति स्तम्भ में रेवतडा जैन संघ के संघवी मांगीलाल, कुयालाल, शांतीलाल मुथा, दिलीपभाई वेदमूथा और जीतू सोफाडिया ने कीर्ति स्तम्भ में भीनमाल जैन संघ के माणकमल भंडारी, सुरेश जालोरी, कान्तिलाल बोहरा, दिनेशकुमार हुण्डिया, पृथ्वीराज दोसी को प्रतिष्ठा महोत्सव की आमन्त्रण पत्रिका देकर मनुहार के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने का निमंत्रण दिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें