मतदाताओं के नाम नियम विरूद्ध हटाए गए उसकी जाँच एवं कार्यवाही को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को सौपा पत्र - JALORE NEWS
Letter-handed-over-to-the-District-Election-Officer-regarding-investigation-and-action-against-voters-whose-names-were-removed-against-the-rules. |
मतदाताओं के नाम नियम विरूद्ध हटाए गए उसकी जाँच एवं कार्यवाही को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को सौपा पत्र - JALORE NEWS
जालोर ( 5 दिसम्बर 2023 ) JALORE NEWS जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जिला निर्वाचन अधिकारी जालोर को विधानसभा क्षेत्र 142 (अ.जा.) में मतदाताओं के नाम नियम विरूद्ध हटाए गए उसकी जाँच एवं कार्यवाही को लेकर पत्र सौपा।
भाजपा नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि विधायक जोगेश्वर गर्ग ने पत्र सौपा जिसमे उन्होंने बताया कि जालोर विधानसभा क्षेत्र 142 (अ.जा.) में हॉल ही में 258 बूथों पर सम्पन्न हुए मतदान में यह जानकारी में आया है कि मतदान से एक दो माह पूर्व जगह-जगह मतदाताओं के नाम बगैर सूचना के काटे गए। कई मतदाताओं ने अपने नाम जुडवाए थे उनका नाम भी वोटर लिस्ट से गायब था। बी.एल.ओ. भी बार-बार बदले गए। जिन प्रवासियों को प्रशासन द्वारा सूचना करके एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बुलाया गया उन प्रवासियों के नाम भी लिस्ट में नहीं थे।
इन सब कारणों के चलते मतदाताओं में भारी रोष व्याप्त है।ऐसा प्रतीत होता है कि राजनीतिक द्वेष भाव से ग्रसित होकर ये नाम काटे गए है। परिणामस्वरूप वोट प्रतिशत जितना बढना चाहिए था वह नहीं बढा।अतः मतदान से पूर्व एक दो माह में जिन व्यक्तियों के नाम काटे गए है, वे किसने काटे ,किस नियम के तहत काटे, नाम काटने से पूर्व मतदाता को सूचित किया गया या नहीं ,उसकी पूरी जॉच की जावे एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें