भीनमाल में सुखदेवसिंह गोगामेडी हत्या के विरोध में बंद सफल रहा BHINMAL NEWS
![]() |
The-bandh-against-the-murder-of-Sukhdev-Singh-Gogamedi-in-Bhinmal-was-successful. |
भीनमाल में सुखदेवसिंह गोगामेडी हत्या के विरोध में बंद सफल रहा BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेडी की हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को भीनमाल बंद का आव्हान सफल रहा ।
इस दौरान शहर वासी और व्यापारियों ने उप खंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए हत्या करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा । इस दौरान स्वामी दिव्य स्वरुप महाराज ने कहा कि राजस्थान अब उत्तर प्रदेश बन गया था, क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी योगी जैसे मुख्यमंत्री होने से वहां के अपराध बंद हो गए हैं । शेखर व्यास ने कहा कि सुखदेवसिंह गोगामेडी को घर में घुसकर मारा गया, इससेे यह साबित होता है कि राजस्थान में अब आम जन सुरक्षित नहीं है । ज्ञापन में बताया कि सुखदेवसिंह गोगामेडी के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग करते हैं । इसी के साथ आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क की जानी चाहिए । सुखदेवसिंह गोगामेडी ने हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा प्रदान नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ।
प्रर्दशन कर सौंपा ज्ञापन
हत्याकांड के विरोध में बुधवार में व्यापारियों ने व्यापार एवं बाजार बंद रखकर उप खंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया । नागरिकों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर माघ चौक पर एकत्रित हो कर जुलूस के रूप में ज्ञापन देने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे ।
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, श्रवणसिंह राव, शंभूसिंह राठौड, गोपालसिंह भारती, गुमानसिंह राव, कृष्ण राजपुरोहित, गजेंद्रसिंह, एडवोकेट ललित भंडारी, श्रवण ढाका, ईश्वरसिंह देवड़ा, आकाश बंजारा, शिवनारायण बिश्नोई, चिंटूसिंह ईरानी, नारायणसिंह, श्याम खेतावत, कुलदीपसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें