रात्रि के समय सुनें मकानों मे ताले तोडकर चोरी करने की वारदातों का पर्दाफाश - RANIWADA NEWS
![]() |
Listen-to-the-expose-of-incidents-of-theft-by-breaking-locks-in-houses-at-night. |
रात्रि के समय सुनें मकानों मे ताले तोडकर चोरी करने की वारदातों का पर्दाफाश - RANIWADA NEWS
रानीवाड़ा ( 13 दिसंबर 2023 ) RANIWADA NEWS सांचौर ज़िले में रानीवाड़ा तहसील में दिनांक 07.12.2023 को एक मकान का ताला तोडकर अज्ञात मुलजिमानो दवारा रूपये व चांदी के सिक्के तथा टी.वी की चोरी कर ले गये है। वहीं मुकदमा दर्ज कर माल मुलजिम की तलाश शुरू की गयी। प्रकरणों में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर अज्ञात तीनों व्यक्तियों दवारा रात्रि में नकबजनी की वारदात करने पर मुखबीरी तंत्र विकसित कर सम्पर्क सूत्रों से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर घटना में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है वहीं अभियुक्तगणों से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ कर माल मसरूका चांदी के सिक्के, दो स्मार्ट टी.वी तथा दो मोबाईल बरामद किये गये ।
घटना का विवरण-
01. दिनांक 07.12.2023 को प्रार्थी दिलीप कुमार जैन निवासी रानीवाडा कलां ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा छोटा भाई मुकेश कुमार जो मुम्बई में रहता है, जैन मंदिर के पास आये मेरे भाई मुकेश कुमार के मकान का ताला तोडकर अज्ञात मुलजिमानो दवारा रूपये व चांदी के सिक्के तथा टी.वी की चोरी कर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 268 दिनांक 07.12.2023 धारा 457, 380 भादस मे मुकदमा दर्ज कर माल मुलजिम की तलाश शुरू की गयी।
02. दिनांक 07.12.2023 को प्रार्थी गंगा सिंह देवडा निवासी सुरावा हाल रानीवाडा कला ने रिपोर्ट पेश की कि पिछले 7 साल से गरबा चौक के पास मीठा लालजी जैन के मकान में रहता हूँ मकान का ताला तोडकर 32 इंच एल.जी स्मार्ट टीवी व 2 मोबाईल अज्ञात मुलजिमान दवारा चोरी कर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 269 दिनांक 07.12.2023 धारा 457, 380 भादस मे मुकदमा दर्ज कर माल मुलजिम की तलाश शुरू की गयी।
कार्यवाही पुलिस -
प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए श्री सागर राणा आईपीएस पुलिस अधीक्षक
महोदय जिला-सांचौर के आदेशानुसार एवं श्री जसाराम बोस अति. पुलिस अधीक्षक, सांचोर, श्री पुष्पेन्द्र वर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन में मन थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग निरीक्षक पुलिस दवारा थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की जाकर प्रकरणों में माल मुलजिमान की पतारसी / बरामदगी हेतु तलाश शुरू की गयी। प्रकरणों में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर अज्ञात व्यक्तियों दवारा रात्रि में नकबजनी की वारदात करने पर मुखबीरी तंत्र विकसित कर सम्पर्क सूत्रों से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपीगण 1. रायचन्द पुत्र शंकराराम उम्र 20 साल निवासी रानीवाडा पुलिस थाना रानीवाडा जिला सांचोर, 2. जाविद खां पुत्र बरकत खां उम्र 25 साल निवासी आखरीया, रानीवाडा कलां पुलिस थाना रानीवाडा जिला-सांचोर, 3. प्रकाश कुमार पुत्र चतुराराम उम्र 25 साल निवासी बाईपास रोड, रानीवाडा कलां पुलिस थाना रानीवाडा जिला-सांचोर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर रात्रि मे चोरियां करने की वारदात को कबुलने पर उक्त अभियुक्तगणो को अलग अलग प्रकरणों में गिरफतार किया गया।
अभियुक्तगणों से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ कर माल मसरूका चांदी के सिक्के, दो स्मार्ट टी.वी तथा दो मोबाईल बरामद किये गये ।
गिरफतार मुलजिमान का नाम-
1. रायचन्द पुत्र शंकराराम उम्र 20 साल निवासी रानीवाडा पुलिस थाना रानीवाडा जिला - सांचोर
2. जाविद खां पुत्र बरकत खां उम्र 25 साल निवासी आखरीया, रानीवाडा कलां पुलिस थाना रानीवाडा जिला-सांचोर
3. प्रकाश कुमार पुत्र चतुराराम उम्र 25 साल निवासी बाईपास रोड, रानीवाडा कलां पुलिस थाना रानीवाडा जिला-सांचोर
कार्यवाही पुलिस टीम –
01-श्री मोहनलाल गर्ग नि. पु थानाधिकारी
02-श्री होबाराम एएसआई
03- श्री बगदाराम हैडकानि. 602
04- श्री शिवजीत सिह हैडकानि. 517
05- श्री पुनमाराम कानि. 432
06- श्री भेराराम कानि. 1124
07- श्री नानजीराम कानि. 944
08- श्री नरेन्द्र कुमार कानि 348
09- श्रीमती ममता मकानि. 945
10- श्रीमती कमला मकानि. 947
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें