विशाल निशुल्क लैंस युक्त आंखों का कैंप एक दिवसीय 20 दिसंबर को - JALORE NEWS
![]() |
One-day-eye-camp-with-huge-free-lenses-on-20th-December |
विशाल निशुल्क लैंस युक्त आंखों का कैंप एक दिवसीय 20 दिसंबर को - JALORE NEWS
जालौर ( 20 दिसंबर 2023 ) JALORE NEWS सोलंकी परिवार द्वारा विशाल निशुल्क लैंस युक्त आंखों का कैंप दिनांक 20.12.2023 मंगलवार को श्रीमती जीवी बाई गेनमल जी सोलंकी चैरिटेबल ट्रस्ट जालौर एवं जिला अंधथा निवारण समिति जालोर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नेतृत्व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है
मंजू सोलंकी ने बताया कि जिसमें आंखों की समस्त बीमारियों की जांच व उपचार बेंगलुरु के प्रसिद्ध संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि चेयरमैन एवं कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ, कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणि, जालौर जिले के लाडले शल्य चिकित्सक,कर्नाटक सरकार द्वारा कर्नाटक राज्य उत्सव पुरस्कार प्राप्त डॉक्टर नरपत सोलंकी पुत्र श्री मांगीलाल जी सोलंकी चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जांच एवं जरूरतमंदों के ऑपरेशन किए जाएंगे यह सभी ऑपरेशन आधुनिक पद्धति व लेंस युक्त किए जाएंगे इस ऑपरेशन के दौरान टांके नहीं लगाए जाएंगे व जरूरतमंदों को चश्मा व दवाइयां निशुल्क दी जाएगी
इसके साथ ही रोगी एवं उनके सहायक को निशुल्क भोजन व आवास की निशुल्क सुविधा दी जाएगी आंखों की जांच का स्थान श्री राजेंद्र सूरी जी जैन दादावाड़ी नागरिक बैंक के वाली गली रहेगा इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्री जुहार मलजी सोलंकी, स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी सोलंकी, स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी सोलंकी के स्मृति में किया जा रहा है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें