जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना स्थल का अवलोकन - JALORE NEWS
Preparations-for-counting-of-votes-complete। |
मतगणना को लेकर तैयारियाँ पूर्ण - Preparations for counting of votes complete
जालोर ( 2 दिसम्बर 2023 ) JALORE NEWS जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने शनिवार को मतगणना स्थल का अवलोकन किया तथा पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना एवं निर्धारित कक्षों में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए रविवार को स्थानीय वीर वीरमदेव स्नातकात्तर महाविद्यालय जालोर में होने वाली मतगणना के लिए अब तक की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्र यथा-आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचौर एवं रानीवाड़ा के लिए निर्धारित कक्षों में लगाई गई टेबलों के अतिरिक्त परिसर में स्थापित किए गये पर्यवेक्षक कक्ष, सांख्यिकीय कक्ष, सूचना विज्ञान कक्ष एवं मीडिया सेंटर आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया सेंटर व सांख्यिकी कक्ष सहित सम्पूर्ण परिसर और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार एवं जालोर रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सीरवी सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें