राजस्थान ने बनाई "सुपर हैट्रिक" चार बार से लगातार चैंपियनशीप पर कब्जा - BHINMAL NEWS
![]() |
Rajasthan-made-Super-Hat-trick-and-captured-the-championship-for-four-consecutive-times. |
राजस्थान ने बनाई "सुपर हैट्रिक" चार बार से लगातार चैंपियनशीप पर कब्जा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जयपुर ( 1 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS वीर नरमाड साउथ गुजरात विश्वविद्यालय सूरत में संपन्न खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एवं कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (कीफी ) द्वारा आयोजित 14 वीं अखिल भारतीय कूड़ो प्रतियोगिता एवं 4 थीं अखिल भारतीय कूड़ो फेडरेशन कप दोनों प्रतियोगिताओं की "ऑल इंडिया चैंपियनशिप ट्रॉफी" पर राजस्थान टीम ने चौथे वर्ष लगातार अपना कब्जा जमाया ।
कूड़ो राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षक एवं निप्पोन् बूडो सोगो इंटरनेशनल एनबीएसएलएल के 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट शिहान राजकुमार मेनारिया ने बताया कि टीम राजस्थान ने 14 वीं राष्ट्रीय कूड़ा प्रतियोगिता में 61 स्वर्ण, 31 रजत, 38 कांस्य सहित कुल 130 पदक एवं 4 थीं अखिल भारतीय कूड़ो फेडरेशन कप में 69 स्वर्ण, 48 रजत, 67 कांस्य सहित कुल 184 पदों पर कब्जा जमाया । पिछले वर्ष लगातार तीन चैंपियनशिप जीत कर बनाई हैट्रिक को सुपर हेट्रिक में बदल दिया । इस प्रकार अपना ही रिकार्ड लक्ष्य और ऊंचा कर दिया।
कूड़ो महासंघ भारत के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक हान्शी मेहुल वोरा ने टीम राजस्थान को चैंपियनशीप में विजेता की टॉफियां प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि 2025 में संपन्न होने वाले कुड़ो विश्व कप में भारत के लिए राजस्थान के खिलाड़ी पदक जरूर लाएगें । मनारिया ने बताया कि 14 वीं राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता में 20 स्वर्ण, 28 रजत, 34 कांस्य सहित कुल 82 पदकों के साथ महाराष्ट्र द्वितीय एवं 29 स्वर्ण, 22 रजत, 29 कांस्य पदको सहित कुल 80 पदकों के साथ गुजरात तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह 4 थीं ऑल इण्डिया फेडरेशन कप कूड़ो टूर्नामेंट में महाराष्ट्र कुल 80 पदकों एवं गुजरात कुल 77 पदकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा । राजस्थान के सहायक कूड़ो प्रशिक्षक रेन्शी प्रीतम सेन ने बताया कि राजस्थान कूड़ो टीम के पुरुष लड़ाके फाईटर्स तन्मय जैन, शिवांश सरकार उदयपुर, लक्ष्यसिंह सिसोदिया बीकानेर, नारायणसिंह चौधरी जोधपुर, जतिन श्रीगांगानर, धनसिंह बाघेल उदयपुर, बाबूलाल चौधरी जयपुर एवं महिला फाईटर्स राजनंदनी मेनारिया, ध्रुविका राणावत, भावना गोस्वामी, हेजल साधवानी उदयपुर, चेष्टा पटेल, मानवी वैष्णव जोधपुर, विधि राजकंवर जालौर, अजुं डामोर डूंगरपुर एवं आराध्या राव अलवर ने कडे मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान का नाम रोशन किया।
राजस्थान राज्य कूडो संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कूड़ो राजस्थान की टीमों का शानदार विजेता के रूप में पुनरागमन पर राजस्थान के विभिन्न जिलों में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस एवं दाल बाटी चूरमा राजस्थान सूरमा, जय महाराणा प्रताप की, जय शिवा सरदार की कूड़ो की दुनिया में गूंजा एक ही नाम राजस्थान- राजस्थान जैसे नारों, फूल मालाओं और मिठाइयों से शानदार स्वागत किया गया। स्वागत जुलूस और सम्मान समारोह में कूड़ो राजस्थान के खिलाड़ी, अभिभावक गण तथा खेल जगत के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें