ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 17 दिसम्बर से - BHINMAL NEWS
Vikas-Bharat-Sankalp-Yatra-to-be-launched-at-Gram-Panchayat-level-from-17th-December |
ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 17 दिसम्बर से - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभारी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुँचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के संबंध में जिले में 17 सितम्बर से ग्राम पंचायत स्तर पर ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारंभ होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहितकुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का शुभारम्भ 17 दिसम्बर से किया जायेगा जिसके तहत जालोर जिले में 4 जागरूकता वैन केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करेगी।
यहां भी देखिए वीडियो चैनल पर https://youtu.be/QFtlsL_R4Dk?feature=shared
विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह रहेगा रूटचार्ट
17 से 23 दिसम्बर तक जिले की 64 ग्राम पंचायतों में पहुँचेगी 4 जागरूकता वैन
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 17 से 23 दिसम्बर तक जिले को आवंटित 4 जागरूकता वैन जिले की 64 ग्राम पंचायतों में पहुँचेगी। जागरूकता वैन द्वारा केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया जायेगा।
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता वैन 17 दिसम्बर को लेटा, नारणावास, अजीतपुरा, काम्बा, जालमपुरा, खेतलावास, कोटकास्तां व खानपुर, 18 दिसम्बर को बाकरा रोड़, मडगांव, गुडा बालोतान, अगवरी, विराणा, सायला, सेरण व धानसा, 19 दिसम्बर को चूरा, नून, उम्मेदपुर, सेदरिया बालोतान, वालेरा, बावतरा, माण्डोली व पुनककलां, 20 दिसम्बर को बागरा, सांथू, पावटा, डोडियाली, मेंगलवा, जीवाणा, रामसीन व सीकवाड़ा, 21 दिसम्बर को आकोली, बिबलसर, थांवला, चवरछा, सिराणा, डाबली, तातोल व बासड़ाधनजी, 22 दिसम्बर को सिवणा, रायपुरिया, भैंसवाड़ा, चान्दराई, तेजा की बेरी, सांगाणा, जोडवाड़ा व तवाब तथा 23 दिसम्बर को सियाणा, चान्दणा, पादरली, कवराड़ा, भूण्डवा, आलवाड़ा, मुडतरासिली व थूर ग्राम पंचायतों में जागरूकता वैन पहुँचेगी।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी.एम. प्रमाण व नेनो फर्टीलाईजर्स आदि की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ा जायेगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य
यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से हर पात्र व्यक्ति को लाभांवित करना है। यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करने, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ओडीएफ प्लस की स्थिति जैसी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों की उपलब्धियों का उत्सव मनाने, आयोजन स्थल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, ड्रोन का प्रदर्शन, स्वास्थ्य शिविर, मेरा युवा भारत में नामांकन करने आदि जैसे विभिन्न जन भागीदारी कार्यक्रम जमीनी गतिविधियों का हिस्सा बनेंगे।
यह होंगे कार्यक्रम
प्रत्येक पंचायत पर जागरूकता वैन पहुंचने पर स्वागत, प्रधानमंत्री का संदेश सुनाना, विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाना व यात्रा के संबंध में मूवी का प्रदर्शन किया जाएगा। मेरी कहानी, मेरी जुबानी के सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे। सतत कृषि गतिविधियों के प्रदर्शन, ड्रोन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘धरती कहे पुकार के’ व स्वच्छता गीत आदि की स्वयं सहायता समूहों, विद्यार्थियों व स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी होगा। वहीं उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का सम्मान किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों द्वारा उपलब्धियों की शत-प्रतिशत लैंड डिजिटलाईजेशन, ओडीएफ, जल संसाधन मिशन आदि की उपलब्धियों की समारोहपूर्वक सराहना की जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कैंप के आयोजन के साथ ही उज्ज्वला योजना, मेरा भारत वॉलिंटियर्स, के.सी.सी., टी.बी.स्क्रीनिंग, एनीमिया व आयुष्मान कार्ड आदि का पंजीयन किया जायेगा।
क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा आम जनमानस तक केंद्र सरकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शुरू की गई एक विशेष यात्रा है। इस यात्रा में मुख्य ध्यान लोगों से संपर्क करने, विभिन्न सरकारी स्कीम को लेकर उनमें जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर होगा।
कैसे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी लोगों तक
इन आईईसी वैनों की ब्रांडिंग और अनुकूलन इस तरह किया गया है ताकि राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर प्रमुख योजनाओं, विशेषताओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली हिंदी और राज्य भाषाओं की फ्लैगशिप स्टैंडीज़, ऑडियो विजुअल सामग्री, ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट के जरिए सूचना का प्रसार संभव हो सके।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव व आदिवासी गौरव बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड के खूंटी से शुरू किया था। यह यात्रा शुरुआत में महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले जिलों से शुरू हुई और 26 जनवरी 2024 तक देश भर के सभी जिलों को कवर करेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें