कांग्रेस-भाजपा के अलावा सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त - BHINMAL NEWS
![]() |
Deposits-of-all-candidates-except-Congress-BJP-confiscated |
कांग्रेस-भाजपा के अलावा सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे । इनमें से कांग्रेस एवं भाजपा उम्मीदवारों को छोड़ कर दूसरे किसी भी उम्मीदवार की जमानत नहीं बची है ।
निर्वाचन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,03,436 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । सभी उम्मीदवारों को अपनी जमानत बचाने के लिए 33,906 मतों की आवश्यकता होती है । इतने से अधिक मत केवल कांग्रेस एवं भाजपा के उम्मीदवार ही प्राप्त कर सके । इस प्रकार बाकी बचे अन्य चारों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी ।
भंडारी न्यूज सर्विस को मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार पूराराम चौधरी को 96,130 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार समरजीतसिंह को 97,157 मत प्राप्त हुए । इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार रमेश भंडारी को 2,234 मत, अभिनव राजस्थान पार्टी के कृष्णकुमार राजपुरोहित को 2100 मत, निर्दलीय उम्मीदवार टीकमाराम भाटी 856 मत एवं एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार रमेशकुमार को मात्र 759 मत ही मिल सके । इस प्रकार कांग्रेस एवं भाजपा के उम्मीदवारों के अलावा अन्य सभी चारों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी । उल्लेखनीय है कि भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में नोटा को कुल 4084 वोट मिले है, जो इन चारों उम्मीदवारों से ज्यादा वोट है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें