गोस्वामी युवा टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
A-huge-blood-donation-camp-will-be-organized-by-Goswami-Yuva-Team. |
गोस्वामी युवा टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गोस्वामी युवा टीम व 36 कॉम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 21 जनवरी को रखा गया है ।
गोस्वामी युवा टीम संचालक रमेश भारती कोडीटा ने बताया कि रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन विधायक डॉ समरजीतसिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर गोस्वामी टीम के कार्यकर्ता और राम भक्त मौजूद रहे ।
शिविर आयोजक रमेशपुरी दासपा, सुरेशगिरी जेरण, चंदनपुरी नोहरा, मनीषपुरी, सांवलपुरी, शेखर, अकरमअली, शिविर प्रभारी रमेश फुलवारिया के साथ टीम के कई सहयोगी साथी मौजूद रहे । रमेश गोस्वामी ने बताया कि गोस्वामी युवा टीम का यह चौथा रक्तदान शिविर है । गोस्वामी युवा टीम सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में कई पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान करता है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें