नर्सेज संयुक्त समन्वय समिति का स्नेह मिलन समारोह आयोजित JALORE NEWS
![]() |
An-affectionate-meeting-ceremony-of-Nurses-Joint-Coordination-Committee-was-organized. |
नर्सेज संयुक्त समन्वय समिति का स्नेह मिलन समारोह आयोजित JALORE NEWS
जालोर ( 28 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त समन्वय समिति जालोर की ओर से मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का अभिनंदन और नर्सेज का स्नेह मिलन समारोह हल्देश्वर महादेव मंदिर सामतिपुरा रोड जालौर में आयोजित हुआ।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग थे। वहीं अध्यक्षता आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दीपसिंह धनानी, महामंत्री पुखराज राजपुरोहित,डॉ रमाशंकर भारती सीएमएचओ, डॉ. पूनम टाक पीएमओ, उप नियंत्रक डॉ.नैनमल परमार ,कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष गोविंद सिंह मंडलावत, नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती, हंजाराम सुन्देशा थे ।
समारोह में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग के राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक बनाने पर साफा माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इसके बाद आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सहित विशिष्ठ अतिथियो का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया। गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण गोविंद सिंह मंडलावत ने दिया। वही समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि नर्सेज चिकित्सालय में सेवाभावी व संवेदनशील होकर मरीजों की सेवा करें। नर्सेज चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा नर्सेज चिकित्सालय की मुख्य धुरी होते है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में कभी भी मेरी आवश्यकता होगी, उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। उन्होंने नर्सिंग ऑफिसर के लिए नर्सेज भवन बनाने का आश्वासन दिया। वही नर्सिंग छात्रों के लिए अनुबंध बस सुविधा करने का भरोसा दिलाया। वही चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर के लिए सरकारी आवास बनाने की बात कही ।
इस अवसर पर सभी नर्सेज को नर्सिंग ऑफिसर बनने पर बधाई दी । इस मौके पर आहोर विधायक छगनसिंह सिंह राजपुरोहित ने कहा कि नर्सेज आफिसर हमेशा मानव सेवा एक सेवाभावी व्यक्ति के रूप में कार्य करते हैं । उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में यदि मरीज को वास्तविक सेवा रूप कार्य नर्सिंग ऑफिसर ही करते हैं। उन्होंने नर्सिंग ऑफिसर को चिकित्सा सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही। समारोह में विशिष्ठ अतिथियो ने भी अपने उद्बोधन में अपने अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान एकलव्य फाउंडेशन के शहजाद खान,पीबी सैन, भरत कुमारजीनगर, रविन्द्र सिंह राव, प्रवीण कुमार,महेंद्र कुमार द्वारा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का दुपट्टा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत नर्सिंग स्टाफ अशोक कुमार शर्मा, कल्याण गुप्ता, जेड.यू.खान, शमशेर खान,धन्नाराम, गणपत सिंह, कान दास, मधु व्यास, नरपत लुहार ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के अंत मे पुष्पेंद्र भारती ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने किया।
इस दौरान बाबूलाल बावल,वीरमाराम राणा,गुलज़ार अली, हुकमाराम, गौतम कुमार, पवन कुमार ओझा, श्रवण कुमार विश्नोई, विजय कुमार, छगनलाल, रामलाल चौहान, अनवर हुसैन, जयश्री पंवार,रमेश कुमार गहलोत,राधे श्याम सोलंकी,,राजा राम,अरुणकुमार, नारायणी सोनी, हड़मताराम गर्ग, मोहनसिंह गुर्जर,खेताराम,वरदाराम, मनहोरलाल, असलम शेख,चेतन पारीक,जबरमल, अशोक विश्नोई,असलम मेहर, मेहुल खत्री, विशनाराम, अभयसिंह, विनोद कुमार,चपालाल, एलसी,मंजू, कविता, ऋचा, रविना,गुणवंती, सुनीता विश्नोई,चेतन अग्रवाल सहित बडी संख्या में चिकित्सा कर्मी उपस्थित है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें