Ayushman Card : खुशखबरी- अब घर बैठे ही बन जाएगा आयुष्मान कार्ड, सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी
Ayushman-Card |
Ayushman Card : खुशखबरी- अब घर बैठे ही बन जाएगा आयुष्मान कार्ड, सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी
जोधपुर ( 5 जनवरी 2024 ) Ayushman Bharat Golden Card: देश में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facility) को सरल और फ्री बनाने के मकसद से केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) की शुरुआत की है. कार्ड के जरिए हर कार्ड धारक को 5 लाख रुपये (Health Card) तक का फ्री इलाज (Free Health Facility) मिलेगा. इस कार्ड की मदद से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की पहल शुरू की गई है. बता दें कि इस कार्ड के जरिए कई बीमारियों का फ्री इलाज का प्रावधान है. पिछले कुछ दिनों से देश में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant in India) का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में मन में यह सवाल उठ जरूर उठ रहा है कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित होने पर आपको और आपके परिवार को मुफ्त इलाज मिलेगा या नहीं?
कोरोना संक्रमितों का होता है फ्री इलाज
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत देश के गरीब, वंचित और कमजोर तबके के लोगों का बिल्कुल फ्री इलाज किया जाता है. इसके द्वारा देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है. इस कार्ड के जरिेए कोरोना संक्रमितों और ओमिक्रोन वेरिेएंट से संक्रमित व्यक्ति का बिल्कुल फ्री (Free Health Checkup) इलाज किया जाएगा. लेकिन, इस कार्ड का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ जरूरी पात्रताएं पूरी करनी होगी.
आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभ इन्हें मिलेगा-
अगर कोई व्यक्ति ग्रामीण इलाके में रहता है तो वहीं लोग इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं जिनका कच्चा मकान हो. इसके अलावा घर में कोई भी 16-59 साल का व्यक्ति ना हो, घर की मुखिया महिला हो, घर में कोई दिव्यांग हो, परिवार अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) से हों या व्यक्तिदिहाड़ी मजदूर या बेघर, निराश्रित, दान या भीख मांगने वाला, आदिवासी या कानूनी रूप से मुक्त हुआ बंधुआ मजदूर इस कार्ड का लाभ उठा सकता है.
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया-
-आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप पब्लिक सर्विस (Public Service Center) सेंटर में जाएं.
-इसके बाद आपका नाम केंद्र के अधिकारी द्वारा चेक किया जाएगा.
-अगर आपका नाम लाभार्थियों के लिस्ट में नाम होगा तो आपको आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड मिल जाएगा.
-इसके बाद आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number), राशन कार्ड (Ration Card) फोटो कॉपी, पास पोर्ट साइज फोटो जैसी सभी चीजें जमा करनी होगी.
-इसके बाद आपका नाम रजिस्टर हो जाएगा.
-इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) और पासवर्ड (Password) भी दिया जाएगा.
-15 दिन के बाद आप आपका आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड मिल जाएगा.
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं जाता है
Ayushman Card : जिले में अभी 7 लाख से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना बाकी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में इन लोगों के कार्ड बनाने और आभा आईडी जनरेट करने का काम किया जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर शिविरों की कतारों से बचने के लिए अब ऐप के जरिये भी आयुष्मान कार्ड बनाने की पहल सरकार ने की है।
सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि इसके लिए आयुष्मान भारत पीएमजेएवाय ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस योजना में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के शहरी व ग्रामीण परिवार ही पात्र हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रितम सिंह सांखला ने बताया कि जोधपुर जिले के 12 लाख 36 हजार 912 सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है। इसमें अब तक करीब 5 लाख 12 हजार 31 सदस्यों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।
ऐसे बना सकते हैं कार्ड
1़- प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन पर क्लिक करें।
2- बैनीफिशरी पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नंबर लिखकर वैरीफाई पर क्लिक करें। मोबाइल में आए ओटीपी को लिखें एवं मोबाइल स्क्रीन के नीचे लिखा कैपचा भी लिखें।
3- इसके बाद आई स्क्रीन में मांगी गई जानकारी लिखें। यदि आप इस योजना के लिए पंजीकृत नहीं हैं, तो इसका मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा और यदि पात्र हैं तो ही अगली स्क्रीन पर जाएंगे।
4- अगली स्क्रीन पर पहचान कार्ड में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा। इनमें जिस भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, उन्हें नारंगी रंग में लिखा गया है। उसके सामने लिखे हुए डू ई-केवाईसी पर क्लिक करें।
5- उसके बाद ऑथोराइजेशन के लिए आधार ओटीपी पर क्लिक करें और साथ ही लाभार्थी आधार का ओटीपी लिखें एवं ओके करें। मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रमाणीकरण संदेश आएगा कि आपने परिवार दौरान के रूप में सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है।
6- ई-केवाईसी पूर्ण होने के बाद नारंगी रंग में जो नाम था वह हरे रंग में बदल जाएगा। इसके बाद आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें