RANIWADA NEWS ओपन एयर कैम्प का शुभारम्भ किया
Inauguration-of-open-air-camp |
RANIWADA NEWS ओपन एयर कैम्प का शुभारम्भ
रानीवाड़ा ( 5 जनवरी 2024 ) RANIWADA NEWS ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा, चितलवाना में चार दिवसीय ओपन एयर कैम्प का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. सुनीता द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्राचार्य डॉ. सुनीता के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ओपन एयर कैम्प के दौरान विभिन्न खेल, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों को विद्यार्थी जीवन में एवं शिक्षक बनने पर भावी जीवन में इस प्रकार की गतिविधियों से मानसिक व शारीरिक विकास के महत्व को बताया गया।
कार्यक्रम प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि चार दिवसीय ओपन एयर कैम्प में कैम्प के दौरान 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, इन-आउट, खो-खो, गोला फेंक, ऊँची कूद, लम्बी कूद, कविता पाठ, आशु भाषण, एकाभिन्य, पाक-कला सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे। कार्यक्रम दौरान सभी गतिविधियों चारों सदन के बीच आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान-मधुबाला, द्वितीय स्थान-निरमा, तृतीय स्थान-भावना एवं छात्र वर्ग में प्रथम स्थान-भंवर लाल, द्वितीय स्थान-विशाल, तृतीय स्थान-रमेश ने प्राप्त किया। तीन टांग दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग प्रथम स्थान-गिरधर, कैलाशी, द्वितीय स्थान कंचन, संतोष एवं छात्र वर्ग में प्रथम स्थान विकास, संजय, द्वितीय स्थान बंशीलाल, भंवरलाल ने प्राप्त किया। इन-आउट प्रतियोगिता छात्र वर्ग में प्रथम स्थान- भूराराम, द्वितीय स्थान- दलपत, तृतीय स्थान सुनील एवं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान- मथुबाला, द्वितीय स्थान- प्रियंका, तृतीय स्थान सीमा ने प्राप्त किया।
मध्यान्तर के पश्चात् द्वितीय सत्र में कार्यक्रम में कविता पाठ व आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-भावना कुमारी, द्वितीय स्थान-मधुबाला व रितु दवे, तृतीय स्थान-गिरधर कंवर ने प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-रितु दवे, द्वितीय स्थान-संजय प्रजापत तथा तृतीय स्थान-रामनिवास ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें