भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की - JALORE NEWS
BJP-workers-cleaned-the-temple-as-part-of-cleanliness-campaign |
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की - JALORE NEWS
अजमेर / ब्यावर ( 17 जनवरी 2023 ) भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने शिव मंदिर, लोहियाजी की बगीची, मसूदा रोड, में मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की। शिव मंदिर प्रांगण और परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की और भगवा ध्वज लगाने का कार्य किया। इसके पश्चात सभी भाजपा पदाधिकारियों व नागरिकगणों के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या से आह्वान किया था कि स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ ग्राम, आयोध्या धाम। पीएम मोदी ने स्वयं इस अभियान की शुरुआत पंचवटी से की थी, जहां भगवान राम अपने वनवास के दौरान सबसे लंबे समय तक रहे थे। आगे कहा कि भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पांच दिन बाद 22 जनवरी को होगी। इसके तहत भाजपा नेतृत्व ने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। मंडल क्षेत्र में आने वाले सभी मंदिरों के साफ सफाई का अभियान चल रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में इस अवसर पर महाराणा प्रताप मंडल महामंत्री सत्येंद्र यादव, जिला मंत्री बृजकिशोर शर्मा, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक चौहान, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी यादव, पार्षद मुन्नी देवी गहलोत, महेंद्र पाल यादव, रामेश्वर गहलोत, अरिहंत काकरिया, दिलीप कोठारी, ओम प्रकाश चौहान, राम प्रकाश, बालकिशन सोनी, लालचंद सेन, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललित आसरवा, मंजू गहलोत, ओम प्रकाश चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें