02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर 04 स्थाई वारण्टों का किया निस्तारण - AAHORE NEWS
Arrested-02-accused-and-disposed-of-04-permanent-warrants. |
02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर 04 स्थाई वारण्टों का किया निस्तारण - AAHORE NEWS
आहोर ( 17 जनवरी 2024 ) AAHORE NEWS जालोर जिला के आहोर थाना क्षेत्र में पुलिस थाना आहोर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आहोर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर 04 स्थाई वारण्टों का किया निस्तारण ।
पुलिस थाना अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री मुकेश चौधरी वृताधिकारी, वृत आहोर के सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री चम्पाराम थानाधिकारी आहोर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट आहोर से प्रकरण संख्या 650/2022 जेठुसिंह बनाम तेजराज मे जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी 1 तेजराज पुत्र शांतिलाल जाति सोनी उम्र 45 साल निवासी मांगलियो की सेरी आहोर पुलिस थाना आहोर व श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय, संख्या 01 जालोर के न्यायालय से प्रकरण संख्या 279/2018 अनित बनाम नैनाराम मे जारी गिरफ्तारी वारण्टी 2. नैनाराम पुत्र प्रेमाराम जाति प्रजापत उम्र 45 साल निवासी केरावास आहोर पुलिस थाना आहोर को मुंबई (महाराष्ट्र) से दस्तयाब कर आज दिनांक 17.01.2024 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारसुदा आरोपी तेजराज के विरूद्ध माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट आहोर द्वारा दो स्थाई वारण्ट तथा आरोपी नैनाराम के विरूद्ध श्रीमान विशिष्ठ महानगर मजिस्ट्रेट, (एनआई एक्ट प्रकरण) संख्या 10 जोधपुर महानगर व श्रीमान विशिष्ठ महानगर मजिस्ट्रेट, (एनआई एक्ट प्रकरण) संख्या 03 जोधपुर महानगर से दो स्थाई वारण्ट जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1. श्री रामनिवास कानि 686,
2. श्री रमेश कुमार कानि 490 पुलिस थाना आहोर ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें