पदमावत मीडिया द्वारा भंडारी का किया बहुमान, दिया प्रशस्ति पत्र - BHINMAL NEWS
![]() |
Bhandari-was-honored-by-Padmaavat-media-and-given-a-citation. |
पदमावत मीडिया द्वारा भंडारी का किया बहुमान, दिया प्रशस्ति पत्र - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 18 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जोधपुर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी को जीवदया सहित प्राणी मात्र की सेवा करने के लिए पदमावत मीडिया मुम्बई द्वारा सम्मानित किया गया ।
पदमावत मीडिया मुम्बई के प्रतिनिधियों रामसिंह चौहान, लालसिंह चौहान, शम्भुसिंह चौहान ने प्राणी मात्र की सेवा के लिए माणकमल भंडारी के निवास स्थान पर जाकर शाल, दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । पदमावत मीडिया के प्रधान सम्पादक एवं एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने बताया कि भंडारी को उनके जीव दया और सर्व समाज के सद्भावना के उद्देश्य को देखते हुए तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए सम्मान पत्र और उपरने से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि भंडारी वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ-साथ धार्मिक क्रियाकलापों एवं सामाजिक कार्यों को अंजाम देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । ये किसी भी प्रकार के कार्यों में रूचि लेकर विकास कार्य करवाने के लिए अग्रणी भूमिका अदा करते हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें