Bhinmal news
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का भंवरलाल बिश्नोई ने किया स्वागत - BHINMAL NEWS
![]() |
Bhanwarlal-Bishnoi-welcomed-State-Minister-Otram-Dewasi |
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का भंवरलाल बिश्नोई ने किया स्वागत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का देवस्थान विभाग के सदस्य भंवरलाल बिश्नोई ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
विश्नोई ने देवासी को कार्यभार ग्रहण पर बधाई देते हुए भगवान की तस्वीर भेट की । इस अवसर पर सरवाना-सांचोर निवासी मंत्री के निजी सहायक अर्जुन देवासी भी उपस्थित थे । उन्होंने व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी मंत्री का स्वागत करते हुए बधाई दी। जालोर-सिरोही क्षेत्र से आये हुए लोगों ने स्वागत करते हुए मंत्री देवासी को बधाई दी।
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग आम जन से जुडा़ हुआ विभाग है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें