JALORE MAHOTSAVA 2024 जालोर महोत्सव के उपखंड स्तरीय कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा - JALORE NEWS
![]() |
Discussion-regarding-subdivision-level-programs-of-Jalore-Mahotsav |
प्रत्येक उपखंड स्तर पर होगी बैठक - Jalore Mahotsav, meeting to be held at each subdivision level
जालोर ( 19 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर महोत्सव 2024 के सफल आयोजन हेतु आज सायला उपखंड की बैठक पंचायत समिति बैठक हॉल में एसडीएम ताराचंद वेंकट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जालोर महोत्सव मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि बैठक में जालोर महोत्सव 2024 JALORE MAHOTSAVA 2024 के अंतर्गत सायला उपखंड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु चर्चा की गई । बैठक में सर्व सम्मति से सायला उपखंड के समन्वयक एवम उप समन्वयक राजेंद्र माहेश्वरी एवम रूप किशोर अग्रवाल को बनाया गया। इस बार सायला उपखंड पर दो दिवसीय जालोर महोत्सव का आयोजन होगा। सायला उपखंड पर महोत्सव का आगाज 10 फरवरी को सुबह शोभायात्रा के साथ होगा उसके बाद दोपहर में पारंपरिक खेलकूद आयोजित होगे। इसी तरह 11 फरवरी को सुबह रन फॉर सायला का आयोजन करवाया जायेगा । 10 एवम 11 फरवरी की शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करवाया जायेगा जिसने बाहर से कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा । इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जायेगे।
ये रहे मौजूद
तहसीलदार हरीसिंह चारण ,बीडीओ मनमोहनजी, भाजपा जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा मंडल अध्यक्ष उदय सिंह दादाल, विक्रम सिंह दहिया उपसरपंच प्रकाश मेघवाल दुर्ग सिंह तुरा डूंगर सिंह ग्राम विकास अधिकारी मनमोहन प्रजापत पटवारी परमेश्वरी देवी मोटाराम चौधरी मंडल महामंत्री भाजपा मांगीलाल राजपुरोहित, मुलसिंह चम्पावत,नैनसिंह चौहान अरविन्द शर्मा गेबाराम चौधरी सुरेन्द्रसिंह रावणा ताराराम, सोनाराम चौधरी पन्नालाल, मुल्तानमल आचार्य, महेशजी pti परसा राम राणा,बाबूलाल जी जैन सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें