राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक JALORE NEWS
Chief-Whip-of-Rajasthan-Assembly-Jogeshwar-Garg-held-a-meeting-of-district-level-officials. |
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक - JALORE NEWS
जालोर ( 15 जनवरी 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की निर्देश देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के संकल्प को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता व सकारात्मकता के साथ में कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभागवार स्वीकृत पदों व रिक्त चल रहे पदों की जानकारी लेते हुए वर्तमान में विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति देखी। बैठक में उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं में जिले में अब तक हुई प्रगति पर जानकारी लेते हुए योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति का पंजीयन कर उन्हें अधिकतम लाभ प्रदान करने की बात कही।
बैठक में उन्होंने जिला कलक्टर को वन, कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों को सम्मिलित करते हुए जिले में विलायती बबूल के समुचित इस्तेमाल को लेकर कमेटी का गठन करने की बात कही जो विलायती बबूल के विभिन्न उपयोग के बारे में रिपोर्ट दे सकें।उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कम्प्यूटराईजेशन के साथ ही पारदर्शी तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सकें, इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खाद-बीज वितरण को लेकर भी जानकारी ली।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पीएमओ से जिले में सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल पर स्वीकृत व रिक्त पदों की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का अधिकतम लाभ दिये जाने की बात कही। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अब तक अर्जित की गई प्रगति के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, सायला प्रधान ढोमी देवी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें