एक महीने तक ट्रेफिक पुलिस जनता को करेगी जागरुक - जालोर में सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ, आमजन को किया जागरूक - JALORE NEWS
Chief-Whip-of-Rajasthan-Assembly-Jogeshwar-Garg-held-a-meeting-of-district-level-officials. |
एक महीने तक ट्रेफिक पुलिस जनता को करेगी जागरुक जालोर में सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ, आमजन को किया जागरूक - JALORE NEWS
जालोर ( 15 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS अब आज से 1 महिना के लिए जागरूक पुलिसकर्मी द्वारा सड़कों पर हो रही दूर्घटना और यातायात व्यवस्था बिगड़ी को ध्यान में रखते हुए ट्रेफिक पुलिस एक महिना तक अब चालान काटे गए। राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सोमवार को जिले में शुभारंभ हुआ।
जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान करने वाले संदेश के होर्डिंग्स लगवाये गये तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई गई। वहीं सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के कार्मिक सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान रैली, समझाइश आदि विविध कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता की जानकारी दी जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें