जिला स्तरीय सीनियर पुरुष महिला कुश्ती प्रतियोगिता 10 जनवरी से - JALORE NEWS
District-level-senior-men-and-women-wrestling-competition-from-January-10 |
जिला स्तरीय सीनियर पुरुष महिला कुश्ती प्रतियोगिता 10 जनवरी से - JALORE NEWS
जालौर ( 7 जनवरी 2024 ) जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता 10 जनवरी को आयोजित होगी | जालोर जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 10 जनवरी बुधवार को कमालपुरा सांचौर में होगा।
जालोर जिला कुश्ती संघ ओलंपिक पद्धति के वैधानिक एवं क़ानूनी रूप से वास्तविक सचिव हरीश कुमार सारण ने बताया कि जालोर जिले में ओलंपिक एवं ग्रीको रोमन स्टाइल की कुश्ती एसोसिएशन का सबसे पहले हमारी एसोसिएशन का स्पोर्ट्स एक्ट - 2005 में रजिस्ट्रेशन होने के कारण विधि विधान एवं नियमानुसार वैध है जिसे राजस्थान कुश्ती संघ जालोर जिला ओलंपिक संघ एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर से मान्यता प्राप्त है जिसके तत्वाधान में रविवार 14 जनवरी 2024 को पुरुष एवं महिला वर्ग की जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुरा सांचौर में करवाया जा रहा है।
पुरुष वर्ग फ्री स्टाइल में निम्न वजन वर्ग में 57 61 65 70 74 79 86 92 97 एवं 125 किलोग्राम तथा ग्रीको रोमन वर्ग में 55 60 63 67 72 77 82 87 97 एवं 130 किलोग्राम तथा महिला पहलवान 50 53 55 57 59 62 65 68 72 एवं 76 किलोग्राम में भाग ले सकेंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य ओलिंपिक एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी एवं राजस्थान कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष लाल सिंह सांखला तथा अध्यक्षता जालोर डिस्ट्रिक्ट कुश्ती संघ के अध्यक्ष भैरा राम विश्नोई करेंगे।प्रतियोगिता भारतीय कुश्ती महासंघ के नियमानुसार होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें