साहित्य परिषद द्वारा किया काव्य गोष्ठी का आयोजन - JALORE NEWS
Poetry-seminar-organized-by-Sahitya-Parishad |
साहित्य परिषद द्वारा किया काव्य गोष्ठी का आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 7 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलानंद पाठक व प्रांत मीडिया प्रमुख पवनकुमार पांडेय एक दिवसीय जालोर प्रवास पर रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि वीर वीरमदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता अखिलानंद पाठक द्वारा की गई । मंचासीन अतिथियों में जालोर नागरिक बैंक के सीईओ परमानंद भट्ट, कॉलेज प्राचार्य अर्जुनसिंह उज्ज्वल, पुरूषोत्तम पोमल, पवन पांडेय, अश्विन श्रीमाली, मदनराज बोहरा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कुलदीप खण्डेलवाल ने किया।
अखिलानंद पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि साहित्य के गिरते स्तर को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने भारतीय साहित्य को टटोले एवं भारतीय चिंतन एवं मनिषा का बोध करे । परमानंद भट्ट ने अपनी गज़ल व गीत से कॉलेज के छात्रों का मन मोह लिया । संदीप जोशी ने अपने गीत से सभी में एक नई ऊर्जा का संचार किया । पुरुषोत्तम पोमल ने मां हिरादे पर लिखे उनके उपन्यास पर रोशनी डाली और साहित्य में राष्ट्रीयता की भूमिका का महत्व समझाया । मदनराज बोहरा ने अपनी गज़ल सुनाई । अंत में अर्जुनसिंह उज्ज्वल ने सभी का धन्यवाद करते हुए गोष्ठी के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर ओमप्रकाश खण्डेलवाल, शांतिलाल दवे, चंद्रकांत सहित कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
किया संगठन का विस्तार
सेवा भारती कार्यालय में अखिलानंद पाठक तथा प्रान्त उपाध्यक्ष परमानन्द भट्ट द्वारा साहित्य परिषद जालोर इकाई की बैठक ली गई । जिसमें संगठन के कार्यों का ब्यौरा की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये गये । इसी अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा साहित्य परिषद के दायित्वों का निर्धारण भी किया गया । जिसमें अश्विनी श्रीमाली को जिला संयोजक, एडवोकेट कुलदीप खण्डेलवाल को जिला महामंत्री, भरत कोरोना को मीडिया प्रमुख, दयावती चारण साहित्य मंत्री एवं संदीप जोशी को संपर्क विभाग का दायित्व दिया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें