स्वामी विवेकानंद की 161वीं जंयती युवा दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित किया - JALORE NEWS
Floral-tributes-were-paid-on-the-161st-birth-anniversary-of-Swami-Vivekananda-on-Youth-Day. |
स्वामी विवेकानंद की 161वीं जंयती युवा दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित किया - JALORE NEWS
जालौर ( 12 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की 161वीं जंयती युवा दिवस का आयोजन किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई गई ।
मुख्य अतिथि डॉ शीला बिश्नोई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा के धनी थे जिसके चलते उन्होंने देश को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाई । अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छगनलाल माली ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारो व आदर्शों को अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए ।
इस अवसर पर नगर मंत्री महेंद्र आंजणा , राहुल राजपुरोहित , गोपाल जोशी , जैसाराम देवासी , दिलीप पुरोहित , रमेश गिरी गौस्वामी,अमृत सेन,प्रकाश राजपुरोहित,हरिश पटेल,अमृत राजपुरोहित,संजय पटेल,रमेश चौधरी,कृष्ण बिश्नोई,श्रवण कुमार देवासी,कपिल राजपुरोहित,अनूप कुमार,पोपटलाल,राजू सिंह,नरेंद्र सिंह,दलपत कुमार ,भेराराम देवासी,नरेश सुथार,राजूराम पुरोहित,अनिल सेन,ममता त्रिवेदी,सूर्या खत्री, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें