विद्यालय में आज करियर- मेला उत्साह व उमंग के साथ मनाया - JALORE NEWS
Career-fair-celebrated-with-great-enthusiasm-in-the-school-today |
विद्यालय में आज करियर- मेला उत्साह व उमंग के साथ मनाया - JALORE NEWS
जालौर ( 12 जनवरी 2024 ) ग्राम मांडवला के स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आज करियर- मेला " उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया l
मुख्य अतिथि श्रीराम गोदारा जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा शी )जालौर, अतिथि के रूप मै मोहन लाल परिहार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मा )जालौर, सोहन लाल गर्ग सरपंच मांडवला ,डॉ निम्बा राम चौधरी, अशोक कुमार प्राचार्य भिकी देवी कॉलेज माण्डवला, किशोर कुमार , संस्था प्रधान उम्मेद कुमार शर्मा,का माला व साफा पहनाकर बहुतमान किया गया । अतिथियों द्वारा चार्ट गैलेरी का अवलोकन किया गया l
कार्यक्रम प्रभारी डूंगर सिंह व शिव कुमार भास्कर, पंकज कुमार वैष्णव, प्रकाश चौहान, व अतिथियों ने उधबोधन के माध्यम से बालको के करियर को लेकर अलग अलग क्षेत्र मे अपने विचार व्यक्त कर मार्ग दर्शन किया
विद्यालय की बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोचक बनाया, चार्ट चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम व द्वितीय प्रतिभाओ को परितोशिक देकर नवाज़ा गया, अंत मे संस्था प्रधान उम्मेद कुमार शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया,कार्यक्रम का संचालन नूर मोहम्मद ने किया l
इस मौके पर चम्पालाल, मांगी लाल,मोनिका, दीपमाला, दरिया जी, मोहनीश दवे, आनंद भट्ट, कमला जी,सोहन बाई व विद्यालय स्टॉफ, छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें l
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें