राम जन्म भूमि से आये पीले चावल ग्रामवासियों को दिये निमन्त्रण के साथ - BHINMAL NEWS
![]() |
Yellow-rice-came-from-Ram-Janmabhoomi-with-invitation-to-the-villagers. |
राम जन्म भूमि से आये पीले चावल ग्रामवासियों को दिये निमन्त्रण के साथ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS ग्राम पंचायत नांदिया में सरपंच हिंगलाज एम चारण के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या नगरी जहां 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य धाम में विराजमान हो रहे है ।
इस उपलक्ष में सभी को निमंत्रण देने हेतु राम जन्मभूमि से भेजे पीले चावल निमंत्रण पत्रिका सर्वप्रथम देव स्थान भेंट के साथ सभी ग्रामवासियों को गाजे बाजे के साथ दी गई। सरपंच चारण ने बताया कि यह दिवस हर धर्म प्रेमी भारतीय के लिए अति हर्ष का हैं । इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम धन्यवाद देते हैं, साथ ही प्रधानमंत्री की अपील की पालना में की इस दिवस आप अयोध्या नही आकर अपने गांव को अयोध्या बनाए, अपने घरों में दीपक जलाएं खुशियां मनाएं।
इसी की पालना में गांव में स्थित करणी मुरार धाम जहां अखंड भारत का पूर्व में वृक्षारोपण करके नक्शा बनाया हुआ है । उसमे जहां अयोध्या नगरी है, वही मुरारदान नांदिया स्मृति सेवा संस्थान नांदिया के सौजन्य से अयोध्या मंदिर के समय ही प्रभु श्रीराम की मूर्ति विराजमान करके 51फीट ऊंचा भगवा ध्वज स्थाई रूप से लहराया जाएगा । दिन में भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे । सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था चौधरी वागाराम प्रतापाराम एवं स्व. हटा बा करड़ परिवार की ओर से रखी गई हैं। इसी क्षेत्र में स्थित मातृभक्त मुरारदान स्टेडियम में 65 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी स्थाई रूप से लहरा रहा हैं।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस पावन दिवस पर सभी घरों में दीपक जगाएं जाएंगे । वही इस परिसर को भगवा मय रूप दिया जाएगा । इस पावन दिवस से स्थाई रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा श्रीराम शाखा के नाम से प्रारंभ की जाएगी। इस पावन दिवस पर सभी ग्राम वासियों को 22 जनवरी को मातृभक्त मुरारदान स्टेडियम, स्मारक एवं स्मृति उद्यान जहां सभी कार्यक्रम व भोजन प्रसादी रहेगी, उसका निमंत्रण देते हुए ग्राम वासियों से अपील की जाती है कि सभी अपने अपने घरों से दीपक, फूल माला, प्रसादी रूपी बैर या चूरमा जो भी उपलब्ध हो अपने भावों को भरकर सच्चे मन से लेकर आएं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें