श्रीयादे माता जयंती महोत्सव को लेकर कमेटियों का गठन - JALORE NEWS
![]() |
Formation-of-committees-regarding-Shriyade-Mata-Jayanti-Mahotsav |
श्रीयादे माता जयंती महोत्सव को लेकर कमेटियों का गठन - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालौर शहर के प्रजापत छात्रावास में मारू कुम्हार समाज के राधे कृष्णा नवयुवक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में श्रीयादे जयंती महोत्सव 11 फरवरी को धूमधाम से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । जयंती महोत्सव के दौरान 10 फरवरी रात्रि को विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा । अगले दिवस प्रातः 10:00 बजे भव्य शोभायात्रा बैंडबाजा, रथ के साथ श्रीयादे माता एवं अन्य झांकियां कुम्हारों की फलानी से शुरू होकर सुभाष मार्केट, तिलक द्वार, पंचायत समिति होते हुए सुंदेलाव तालाब पर स्थित श्रीयादे मंदिर धाम प्रांगण में पहुंचेगी जहां पर महाआरती के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन होगा । समारोह में मारू कुम्हार समाज के हजारों समाज बंधु भाग लेंगे । सभी भामाशाहों का बहुमान किया जाएगा । समारोह को सफल बनाने हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जयंती महोत्सव के प्रभारी धुपेश देवड़ा सह प्रभारी यशवंत बड़वाल एवं कोषाधिकारी विपुल देवड़ा को नियुक्त किया ।
भजन संध्या कमेटी में मुकेश बड़वाल,अशोक पोणेचा, खेताराम देवड़ा, आकाश परिहार, भावेश देवड़ा, विकास देवड़ा ,शोभा यात्रा प्रभारी फुलाराम, महेन्द्र राठौड़, मनोज कुमार ,भोजन व्यवस्था कमेटी में गोपाराम पोणेचा, धूपेश कुमार, दिनेश पोणेचा,विनोद देवड़ा, मूलाराम देवड़ा,अशोक सियोटा , मंच संचालन कमेटी में मूलाराम देवड़ा रणजीत पोणेचा, झांकी प्रभारी जितेंद्र कुमार देवड़ा , महेंद्र पोणेचा , चाय व्यवस्था कमेटी में गोपाराम , कैलाश बड़वाल श्रृंगार एवं महा आरती के प्रभारी दिनेश ओसवाल, सुजल देवड़ा एवं प्रचार प्रसार के लिए प्रवीण मेवाड़ा, अशोक, भावेश, छगनलाल, मुकेश, महेंद्र, खेताराम को नियुक्त किया गया। बैठक में मण्डल के ऊर्जावान कार्यकर्ताओ सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
wa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें