श्री अणदेश्वर वाटिका मोदरान में निशुल्क नैत्र जांच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर आयोजित - MODERN NEWS
Free-eye-checkup-and-cataract-operation-camp-organized-at-Shri-Andeshwar-Vatika-Modran |
श्री अणदेश्वर वाटिका मोदरान में निशुल्क नैत्र जांच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर आयोजित - MODERN NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 21 जनवरी 2024 ) MODERN NEWS रविवार को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त श्री अणदेश्वर वाटिका मोदरान मे ब्रह्मा कुमारी राजयोग केन्द्र भीनमाल एवं ग्लोबल अस्पताल जालोर के संयुक्त तत्वावधान मे श्री अणदारामजी सेवा संस्थान मोदरानएवं श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन जिला जालोर/सांचौर के सौजन्य से निशुल्क नैत्र जांच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर, हनुमान चालीसा पाठ, चालीसा वितरण एवं स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के अतिथि बीके गीताबहन, संध्या बहन, ग्लोबल अस्पताल जालोर के चिकित्सक डॉक्टर ललित गुर्जर, मोदरान सरपंच छैल कंवर राठौड़, राजकीय विद्यालय के भुतपुर्व प्रधानाचार्य किशनाराम विश्नोई ने गुरुदेव श्री अणदारामजी महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किशनाराम विश्नोई ने दोनों संस्थाओं के कार्य की सराहना की एवं आभार जताया, बीके गीताबहन ने बताया कि, ब्रह्मा कुमारी संस्थान का यह 128 वां शिविर हैं, अभी तक हजारों लोगों को शिविर द्वारा लाभान्वित किये हैं।
युवा संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी पुनासा ने बताया कि दोनों संस्थाओं द्वारा विगत चार वर्षों मे मोदरान मे विभिन्न सेवाकार्य कार्य किये हैं जिसमें 500 पेड़ लगायें, कम्बल वितरण किये, स्कूलों मे स्वेटर, चरण पादुका, मौजे, नोटबुक आदि वितरण, लम्पी बीमारी मे गौ माता के लिए ढ़ाई लाख की दवाई वितरण आदि मुख्य हैं इसके अलावा भी गौसेवा जैसे कार्य किये हैं।
आज के शिविर मे 250 लोगों की आंखों की जांच की गई। कार्यक्रम मे 160 निशुल्क नजर के चश्मे वितरण किये गए
जिसमें 19 लोगों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया जिन्हें वाहन द्वारा ग्लोबल अस्पताल जालोर भेजा गया जिनके निशुल्क ऑपरेशन करके वाहन द्वारा मोदरान पहुंचाया जायेगा।
कार्यक्रम मे मोदरान के विभिन्न विद्यालयों के करीब 300 बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरण किये, साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया एवं 500 निशुल्क हनुमान चालीसा पुस्तक वितरण किया गया।
सभी के लिए भोजन प्रसादी भी रखी गई।
कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी संस्थान के जोरसिंह देवड़ा, कालुराम घांची, गणेशभाई प्रजापत ने सेवा दी एवं श्री अणदारामजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रकाशमल सांचौर, सचिव छगनलाल डोरडा, उपाध्यक्ष धनराज मोदरान युवा संगठन के महामंत्री महेंन्द्र भीनमाल, उपाध्यक्ष घेवरचंद धुम्बड़िया, घेवरचंद डोरडा, कोषाध्यक्ष तेजराज दांतीवास, गोविंद रामसीन, राजमल बागोड़ा, भंवरलाल खोखा, इन्द्रमल जुंजाणी, नरेश जुंजाणी, भूरमल नोहरा, पारसमल सांचौर, राजेश पांथेडी, अरविन्द कोड़का, शेषमल सेरणा, गणपतलाल पांथेडी सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें