जिला कूडो एशोसियेशन द्वारा पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित - BHINMAL NEWS
Martial-arts-is-an-art-of-living-Rajkumar-Maneria |
मार्शल आर्ट एक जीवन जीने की कला है : राजकुमार मनेरिया - Martial arts is an art of living: Rajkumar Maneria
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय खेतावत सेवा सदन में 14 वी राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता, 4 थीं फैडरेशन कप तथा 15 वी अक्षयकुमार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता सूरत गुजरात में जिले के विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय कूडो एशोसियेशन के प्रान्तीय अध्यक्ष शिहान राजकुमार मेनारिया अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक थे, जबकि समारोह की अध्यक्षता नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने की ।
इस अवसर पर मनेरिया ने बताया कि मार्शल आर्ट एक जीवन जीने की कला है । इस कला से शारीरिक ही नही मानसिक रूप से भी योद्धा तैयार होते है । कूड़ो के खिलाड़ियों ने जालोर जिले के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है । इसके लिए जिले के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । इस दौरान प्रदेश कूड़ो मीडिया प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कूडो एशोसियेशन के क्रिया कलापों की विस्तार से जानकारी दी । भंडारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में जालोर जिले के खिलाड़ी हमेशा तत्पर रहते हैं । समारोह के विशिष्ट अतिथि वाराहश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुंदर खेतावत, दीपाराम पुरोहित, अशोक खेतावत, वचनाराम पुरोहित, मनीष अग्रवाल आदि रहे ।
जिले के विजेता खिलाड़ी को प्रशस्ति पत्र, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया । 14 वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में
धनुष्री सोलंकी स्वर्ण पदक, अक्षितासिंह स्वर्ण पदक,
विनीताकुमारी स्वर्ण पदक, विधीराज स्वर्ण पदक,
हनुवंत राजपुरोहित स्वर्ण पदक, आर्या शर्मा रजत पदक, राहुलकुमार रजत पदक से सम्मानित किया गया । 4 थीं फैडरेशन कप में धनुष्री स्वर्ण पदक,
अक्षिता स्वर्ण पदक, राहुलकुमार स्वर्ण पदक, विधीराज स्वर्ण पदक, देवेशकुमार स्वर्ण पदक,
आर्या शर्मा रजत पदक, विनिताकुमारी रजत पदक,
हनुवंत राजपुरोहित कांस्य पदक, गुंजन सोढा कांस्य पदक, रोहितांश कांस्य पदक से सम्मानित किया गया । इसी प्रकार 15 वी अक्षयकुमार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में धनुश्री सोलंकी स्वर्ण पदक, विनिताकुमारी स्वर्ण पदक, विधीराज स्वर्ण पदक,
हनुवंत राजपुरोहित स्वर्ण पदक, अक्षितासिंह कांस्य पदक, आर्या शर्मा कांस्य पदक, रोहिताश कांस्य पदक,
गुंजन सोढा सहित सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । इन सभी प्रतियोगिता में अपना व अपने जिले को सम्मान दिला कर गोरवान्वित किया ।जिला कूडो एशोसियेशन के अध्यक्ष किशोर प्रजापति ने सभी आगन्तुकों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार नियमित रूप सहयोगी बने रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें