डिस्कॉम द्वारा विद्युत व्यवधान सम्बन्धी शिकायतों के निवारण के लिए जिले में स्थापित की गई हेल्प डेस्क - JALORE NEWS
Help-desk-established-by-Discom-in-the-district-for-redressal-of-complaints-related-to-power-interruption. |
डिस्कॉम द्वारा विद्युत व्यवधान सम्बन्धी शिकायतों के निवारण के लिए जिले में स्थापित की गई हेल्प डेस्क - JALORE NEWS
जालोर ( 31 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति में व्यवधान सम्बन्धी शिकायतों के निवारण द्वारा जोधपुर डिस्कॉम द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी विद्युत उपखंड मुख्यालयों पर भी हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास ने बताया कि जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बन्धी शिकायतों के निवारण के लिए स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर जारी किये गए हैं जिसमें जालोर विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031355, आहोर विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031356, बागरा विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031357, उम्मेदपुर विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031358, सायला विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031359, जीवाणा विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031360, उम्मेदाबाद विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031361, भीनमाल विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031362, जसवंतपुरा विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031363, रामसीन विद्युत उपखंड के हेल्प डेस्क नम्बर 9257031364 होंगे।
उन्होंने बताया कि जालोर जिले के विद्युत उपभोक्ता अपनी विद्युत व्यवधान सम्बन्धी शिकायतें सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक अभियंता कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क में दर्ज करवाकर निस्तारण करवा सकते हैं। इसी प्रकार जिले के उपभोक्ता जिला स्तर पर वृत कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 9257031353 एवं 9257031354 पर भी अपनी विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायत दर्ज करवाकर निवारण करवा सकते हैं। विद्युत उपखंड पर दर्ज शिकायत का निवारण नहीं होने या सम्पर्क नहीं होने की स्थिति में उपभोक्ता वृत स्तरीय हेल्प डेस्क में भी अपनी शिकायते दर्ज करवाकर निवारण करवा सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें